Jharkhand News: हाथी के हमले से युवक की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने किया NH-39 जाम; इस मांग पर अड़े परिजन
Ranchi News: चान्हो थाना क्षेत्र में हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत के बाद ग्रामीणों ने NH-39 को जाम कर दिया। मुआवजा व नौकरी की मांग को लेकर लोग घंटों प्रदर्शन करते रहे, जिससे यातायात प्रभावित रहा।
विस्तार
झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में हाथियों के हमले से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय छोटन मुंडा, निवासी होना गांव, के रूप में हुई है। यह घटना शनिवार की मध्यरात्रि की है, जब हाथियों का एक झुंड गांव के निकट पहुंच गया। इसी दौरान छोटन मुंडा किसी काम से बाहर निकले थे, तभी हाथियों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
क्षेत्र में लगातार हाथियों की आवाजाही बढ़ रही
घटना की जानकारी मिलते ही रविवार सुबह ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में लोग रांची-डाल्टेनगंज राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-39) पर जमा हो गए और सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही को घटना के लिए जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि क्षेत्र में लगातार हाथियों की आवाजाही बढ़ रही है, लेकिन विभाग की ओर से न तो रोकथाम के उपाय किए गए और न ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था।
ये भी पढ़ें- झारखंड रजत पर्व: 8,799 करोड़ की 1087 योजनाओं का शुभारंभ, मोरहाबादी मैदान बना ऐतिहासिक गवाह
ठोस इंतजाम की मांग की
प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और गांव में हाथियों से सुरक्षा के लिए ठोस इंतजाम की मांग की। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी तथा हाथियों की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।