झारखंड धुर्वा डैम हादसा: तीन दिन बाद चौथे पुलिसकर्मी का शव बरामद, चारों की मौत; मामले की विभागीय जांच तेज
रांची के धुर्वा डैम हादसे में लापता चौथे पुलिसकर्मी का शव तीन दिन बाद एनडीआरएफ ने सोमवार सुबह बरामद कर लिया। वाहन हादसे में कुल चार लोगों की मौत हुई थी।
विस्तार
राजधानी रांची के धुर्वा डैम में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में लापता चौथे पुलिसकर्मी का शव सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया। बता दें कि शुक्रवार शाम प्रिंसिपल जिला जज (पीडीजे), जमशेदपुर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर डैम में जा गिरा था। वाहन में सवार दो पुलिसकर्मी और दो सरकारी चालक डूब गए थे।
खोज अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा
हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया था। उसी रात तीन शव—पुलिसकर्मी उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर और सरकारी चालक सतेंद्र सिंह को बाहर निकाल लिया गया था। लेकिन चालक सतेंद्र कुमार का शव नहीं मिल सका था, जिसके लिए शनिवार और रविवार को लगातार सर्च अभियान चलाया गया। डैम में जमा कीचड़ और गहराई के कारण खोज अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण रहा।
सोमवार सुबह एनडीआरएफ को सफलता मिली
लगातार तीन दिनों की कोशिशों के बाद सोमवार सुबह एनडीआरएफ को सफलता मिली और सतेंद्र कुमार का शव डैम से बरामद कर लिया गया। धुर्वा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- Bihar CM Oath : सीएम नीतीश कुमार दसवीं बार कहां ले रहे शपथ? 17 से 20 के बीच कार्यक्रम, तैयारी शुरू
इससे पहले बचाव टीम डैम में गिरे वाहन से हथियार और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी निकाल चुकी है। यह हादसा पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन के लिए गहरा सदमा लेकर आया है। मृतकों की पहचान उपेंद्र कुमार सिंह, रोबिन कुजूर, सतेंद्र सिंह और सतेंद्र कुमार के रूप में की गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।