{"_id":"686c671e3595427bf10b76b6","slug":"the-body-of-a-youth-from-beri-who-was-missing-for-three-days-was-found-in-badli-ncr-minor-murder-suspected-jhajjar-news-c-200-1-bgh1002-115954-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"तीन दिन से लापता बेरी के युवक का शव बादली एनसीआर माइनर में मिला, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तीन दिन से लापता बेरी के युवक का शव बादली एनसीआर माइनर में मिला, हत्या की आशंका
विज्ञापन

-फोटो 53 : बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतक अनिल के परिजन। संवाद
बहादुरगढ़। चार जुलाई को बेरी से लापता हुए युवक का शव रविवार दोपहर बादली से गुजर रही माइनर में पड़ा मिला। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई गई है। युवक घर से गाड़ी लेकर निकला था। अभी गाड़ी का कोई पता नहीं चला है। जबकि मृतक युवक का मोबाइल फोन पुलिस को शव मिलने के स्थान से 12 से 15 किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला है। मामले में कार्रवाई बेरी और बादली थाना पुलिस कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बेरी निवासी अनिल (30) पुत्र सतबीर सिंह के रूप में हुई है।
चार जुलाई को अनिल अपनी क्रेटा कार में सवार होकर बेरी से 20 किलोमीटर दूर खापरवास गांव में स्थित अपने फार्म हाउस में जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों के अनुसार न तो वह अपने फार्म हाउस पहुंचा और न ही घर लौटा। इसी दिन बेरी थाना में अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
गुरुग्राम की एमएनसी कंपनी में करता था काम
अस्पताल में पहुंचे अनिल के परिजन नसीब सिंह ने बताया कि अनिल 10 वर्ष पहले कनाडा से पढ़ाई करके वापस लौटा था। फिलहाल गुरुग्राम स्थित एक एमएनसी कंपनी में काम करता था। वह घर से ही काम किया करता था। नसीब ने बताया कि जिस दिन अनिल घर से निकला था तो उसी रात उसकी पत्नी अंकिता ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो अनिल ने कहा था कि वह जल्द ही घर लौट आएगा, लेकिन देर रात तक भी घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद पत्नी ने लगातार कॉल की तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई। उसे तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
बादली थाना पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। घटना को लेकर परिजनों ने कई सवाल खड़े किए हैं। अभी मृतक अनिल की गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने भी बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचकर जांच की है। वहीं जांच अधिकारी सुरेश हुड्डा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि युवक की मौत कब और कैसे हुई है।
विज्ञापन

Trending Videos
चार जुलाई को अनिल अपनी क्रेटा कार में सवार होकर बेरी से 20 किलोमीटर दूर खापरवास गांव में स्थित अपने फार्म हाउस में जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों के अनुसार न तो वह अपने फार्म हाउस पहुंचा और न ही घर लौटा। इसी दिन बेरी थाना में अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गुरुग्राम की एमएनसी कंपनी में करता था काम
अस्पताल में पहुंचे अनिल के परिजन नसीब सिंह ने बताया कि अनिल 10 वर्ष पहले कनाडा से पढ़ाई करके वापस लौटा था। फिलहाल गुरुग्राम स्थित एक एमएनसी कंपनी में काम करता था। वह घर से ही काम किया करता था। नसीब ने बताया कि जिस दिन अनिल घर से निकला था तो उसी रात उसकी पत्नी अंकिता ने उसके मोबाइल पर कॉल की तो अनिल ने कहा था कि वह जल्द ही घर लौट आएगा, लेकिन देर रात तक भी घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद पत्नी ने लगातार कॉल की तो कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई। उसे तलाशने की कोशिश की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला।
शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान
बादली थाना पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। घटना को लेकर परिजनों ने कई सवाल खड़े किए हैं। अभी मृतक अनिल की गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने भी बहादुरगढ़ नागरिक अस्पताल पहुंचकर जांच की है। वहीं जांच अधिकारी सुरेश हुड्डा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा कि युवक की मौत कब और कैसे हुई है।