सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Aaryavir Sehwag channels fathers Virender Sehwag flair with boundary blitz in T20 league know details
AUS Inning
117/8 (17.4 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 0(3)*
Ben Dwarshuis 5 (6)
Australia need 51 runs in 14 remaining balls

Aaryavir Sehwag: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का शानदार डेब्यू, 16 गेंदों में लगाए चार ताबड़तोड़ चौके; Video

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 28 Aug 2025 06:02 PM IST
सार

सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे आर्यवीर ने शुरुआत में संयम दिखाया और पहले चार गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया। लेकिन इसके बाद उन्होंने टेस्ट गेंदबाज नवदीप सैनी पर दो शानदार चौके जड़े। एक बेहतरीन कवर ड्राइव पर उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। इसके बाद उन्होंने युवा बाएं हाथ के स्पिनर रौनक वाघेला को भी निशाना बनाया और लगातार दो चौके लगाए।

विज्ञापन
Aaryavir Sehwag channels fathers Virender Sehwag flair with boundary blitz in T20 league know details
आर्यवीर - फोटो : IG/centraldelhikings.dpl
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 में क्रिकेट प्रेमियों को वीरेंद्र सहवाग की झलक उनके बेटे आर्यवीर सहवाग की बल्लेबाजी में देखने को मिली। महज 17 साल की उम्र में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से डेब्यू करते हुए आर्यवीर ने ईस्ट दिल्ली राइडर्स के खिलाफ 27 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया।
Trending Videos

डेब्यू मैच में 22 रन बनाकर लौटे आर्यवीर
सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे आर्यवीर ने शुरुआत में संयम दिखाया और पहले चार गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया। लेकिन इसके बाद उन्होंने टेस्ट गेंदबाज नवदीप सैनी पर दो शानदार चौके जड़े। एक बेहतरीन कवर ड्राइव पर उनका आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। इसके बाद उन्होंने युवा बाएं हाथ के स्पिनर रौनक वाघेला को भी निशाना बनाया और लगातार दो चौके लगाए। हालांकि उसी ओवर में वे 22 रन बनाकर आउट हो गए। बल्लेबाजी के साथ-साथ आर्यवीर ने मैदान पर अपनी फुर्ती भी दिखाई और ईस्ट दिल्ली के सलामी बल्लेबाज सुजल सिंह का शानदार कैच पकड़ा।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

93 रन पर सिमटी ईस्ट दिल्ली
सेंट्रल दिल्ली ने युगल सैनी (32 गेंदों में 52 रन) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 155 रन बनाए। जवाब में ईस्ट दिल्ली की पूरी टीम मात्र 93 रन पर सिमट गई। तेज गेंदबाज मनी ग्रेवाल ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके। आर्यवीर का क्रिकेट सफर जूनियर स्तर पर ही सुर्खियां बटोर चुका है। कूच बिहार ट्रॉफी में उन्होंने दिल्ली अंडर-19 की ओर से मेघालय के खिलाफ 297 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा वे दिल्ली अंडर-16 और अंडर-19 टीमों में भी लगातार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
 

सेंट्रल दिल्ली की टीम शीर्ष पर
डीपीएल नीलामी में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें आठ लाख रुपये में खरीदा था। टीम में उनकी जगह तब बनी जब दिल्ली के वरिष्ठ बल्लेबाज यश धुल को दलीप ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया। फिलहाल सेंट्रल दिल्ली 10 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है और 29 अगस्त को क्वालिफायर-1 में एक बार फिर ईस्ट दिल्ली से भिड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed