AUS Inning
117/8 (17.4 ov)
Target: 168
Nathan Ellis 0(3)*
Ben Dwarshuis 5 (6)
Australia need 51 runs in 14 remaining balls
{"_id":"68fe3ae8ab83690ce000f35f","slug":"ab-de-villiers-said-celebrate-virat-kohli-let-him-find-balance-in-life-at-end-of-career-know-details-2025-10-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"विराट कोहली के नाम एबी डिविलियर्स का संदेश, कहा- उनके जैसे खिलाड़ी बार-बार नहीं मिलते, किंग सम्मान के हकदार","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
विराट कोहली के नाम एबी डिविलियर्स का संदेश, कहा- उनके जैसे खिलाड़ी बार-बार नहीं मिलते, किंग सम्मान के हकदार
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 26 Oct 2025 08:44 PM IST
सार
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन तीसरे मुकाबले में शानदार फॉर्म में लौटते हुए 81 गेंदों में 74 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई।
विज्ञापन
एबी डिविलियर्स-विराट कोहली
- फोटो : ICC
विज्ञापन
विस्तार
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि अब वक्त है उन्हें सेलिब्रेट करने का और उनके करियर के आखिरी पड़ाव पर उन्हें जीवन में संतुलन पाने का मौका देने का। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन किया था, लेकिन तीसरे मुकाबले में शानदार फॉर्म में लौटते हुए 81 गेंदों में 74 रन की नाबाद पारी खेली और भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई।
Trending Videos
विराट के समर्थन में आए डिविलियर्स
शुरुआती दोनों मुकाबलों में शून्य पर आउट होने के बाद आलोचकों ने सवाल उठाया था कि क्या कोहली 2027 विश्व कप तक टीम में बने रह पाएंगे। लेकिन डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली ने क्रिकेट का चेहरा बदल दिया है और उन्हें हर हाल में समर्थन मिलना चाहिए। डिविलियर्स ने कहा, 'मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि विराट जैसे खिलाड़ियों को सेलिब्रेट करना चाहिए। उन्हें करियर के आखिरी हिस्से में अपने जीवन में संतुलन पाने का समय दो। उन्होंने खेल को हमेशा के लिए बदल दिया है। हमें बस उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। अगर वे अगले पांच साल खेलते हैं तो शानदार, अगर नहीं, तो भी हम उनके साथ हैं।'
शुरुआती दोनों मुकाबलों में शून्य पर आउट होने के बाद आलोचकों ने सवाल उठाया था कि क्या कोहली 2027 विश्व कप तक टीम में बने रह पाएंगे। लेकिन डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि कोहली ने क्रिकेट का चेहरा बदल दिया है और उन्हें हर हाल में समर्थन मिलना चाहिए। डिविलियर्स ने कहा, 'मैं सभी को याद दिलाना चाहता हूं कि विराट जैसे खिलाड़ियों को सेलिब्रेट करना चाहिए। उन्हें करियर के आखिरी हिस्से में अपने जीवन में संतुलन पाने का समय दो। उन्होंने खेल को हमेशा के लिए बदल दिया है। हमें बस उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए। अगर वे अगले पांच साल खेलते हैं तो शानदार, अगर नहीं, तो भी हम उनके साथ हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
2027 विश्व कप पर भी बोले डिविलियर्स
डिविलियर्स का मानना है कि 2027 का विश्व कप विराट कोहली के करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोहली अभी पांच साल तक खेल सकते हैं, लेकिन विश्व कप का दबाव और लंबी तैयारी के कारण यह उनका आखिरी बड़ा अभियान हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, 'मेरे मुताबिक 2027 विश्व कप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा। आईपीएल अलग बात है। वहां वह तीन, चार या शायद पांच साल तक खेल सकते हैं। लेकिन विश्व कप एक चार साल का साइकिल है, जो शरीर और मन दोनों पर भारी पड़ता है। और विराट कई बार बता चुके हैं कि उनके लिए परिवार और मानसिक शांति कितनी अहम है।'
युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं कोहली
डिविलियर्स ने आगे कहा कि विराट की मौजूदगी टीम के युवाओं के लिए बहुत बड़ा मनोबल है। उन्होंने कहा, 'विराट टीम में मानसिक रूप से बहुत बड़ा योगदान देते हैं। उनकी मौजूदगी से जो आत्मविश्वास युवा खिलाड़ियों को मिलता है, वह अमूल्य है। भले ही वह हर मैच में रन न बनाएं, लेकिन उनका प्रभाव और नेतृत्व टीम के लिए अनमोल है।' विराट कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं।
डिविलियर्स का मानना है कि 2027 का विश्व कप विराट कोहली के करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोहली अभी पांच साल तक खेल सकते हैं, लेकिन विश्व कप का दबाव और लंबी तैयारी के कारण यह उनका आखिरी बड़ा अभियान हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, 'मेरे मुताबिक 2027 विश्व कप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा। आईपीएल अलग बात है। वहां वह तीन, चार या शायद पांच साल तक खेल सकते हैं। लेकिन विश्व कप एक चार साल का साइकिल है, जो शरीर और मन दोनों पर भारी पड़ता है। और विराट कई बार बता चुके हैं कि उनके लिए परिवार और मानसिक शांति कितनी अहम है।'
युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं कोहली
डिविलियर्स ने आगे कहा कि विराट की मौजूदगी टीम के युवाओं के लिए बहुत बड़ा मनोबल है। उन्होंने कहा, 'विराट टीम में मानसिक रूप से बहुत बड़ा योगदान देते हैं। उनकी मौजूदगी से जो आत्मविश्वास युवा खिलाड़ियों को मिलता है, वह अमूल्य है। भले ही वह हर मैच में रन न बनाएं, लेकिन उनका प्रभाव और नेतृत्व टीम के लिए अनमोल है।' विराट कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आ सकते हैं।