सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   After Sunil Gavaskar criticism Brad Haddin defends his stance on Shreyas Iyer's Asia Cup snub

Asia Cup: श्रेयस को लेकर अपने रुख पर कायम हैडिन, गावस्कर की नाराजगी के बावजूद बयान का किया बचाव; जानें मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Tue, 02 Sep 2025 04:01 PM IST
विज्ञापन
सार

हैडिन आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के के सहायक कोच हैं और उन्होंने स्वीकार किया है कि वह अपने आईपीएल कप्तान श्रेयस अय्यर की राष्ट्रीय टीम में अनदेखी से हैरान हैं।

After Sunil Gavaskar criticism Brad Haddin defends his stance on Shreyas Iyer's Asia Cup snub
सुनील गावस्कर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने श्रेयस अय्यर को एशिया कप टीम में जगह नहीं मिलने पर बयान दिया था और वह अभी भी अपने रुख पर कायम हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस बात से हैरानी जताई थी कि एशिया कप टीम को लेकर भारत के अलावा पूर्व विदेशी खिलाड़ी क्यों टिप्पणी कर रहे हैं जिनके बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। हालांकि, हैडिन गावस्कर की नाराजगी के बावजूद अपने रुख पर कायम हैं। 
loader
Trending Videos

 

श्रेयस को टीम में नहीं लेने पर जताई थी हैरानी
एशिया कप का आयोजन नौ सितंबर से यूएई में होना है और इसके लिए भारत ने 15 सदस्यीय टीम घोषित की है जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। टीम में श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को शामिल नहीं करने पर काफी चर्चा हुई थी। लेकिन गावस्कर इस बात से काफी नाराज थे कि भारत के मामलों पर पूर्व विदेशी खिलाड़ी टिप्पणी क्यों करते हैं। हैडिन ने इसका बचाव करते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनके करीबी काम से उन्हें बहुमूल्य जानकारी मिलती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

टी20 विश्व कप को देखते हुए महत्वपूर्ण है एशिया कप 
अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए एशिया कप काफी महत्वपूर्ण है। इस टूर्नामेंट से शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है, लेकिन श्रेयस को मौका नहीं दिया गया है जिसके बाद इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है। हैडिन आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के के सहायक कोच हैं और उन्होंने स्वीकार किया है कि वह अपने आईपीएल कप्तान की राष्ट्रीय टीम में अनदेखी से हैरान हैं।  

हैडिन ने एक पॉडकास्ट में कहा, हमारा काम विश्व क्रिकेट में जो भी चर्चा का विषय है, उस पर अपनी राय देना है। हम यही करते हैं। मैंने श्रेयस अय्यर को आईपीएल में कोचिंग दी है और मैं अपने रुख पर कायम हूं। मुझे हैरानी हुई कि वह टीम में नहीं हैं और मैं यह नहीं कह रहा कि चुने गए अन्य खिलाड़ियों को टीम में नहीं होना चाहिए था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जिस तरह से उन्होंने हमारी टीम को संभाला, वह एक बेहतरीन कप्तान हैं और उन्होंने दबाव में खेलते हुए आगे बढ़कर नेतृत्व किया। लेकिन, हां, श्रेयस जैसे खिलाड़ियों के टीम से बाहर रहने के बावजूद भी टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है।  

गावस्कर ने क्या कहा था?
गावस्कर ने कहा था कि अगर भारतीय मीडिया, सोशल मीडिया और क्रिकेट पंडितों के बीच एशिया कप टीम को लेकर कोई बहस नहीं होती, तो उन्हें हैरानी होती। लेकिन यह बात कि विदेश के पूर्व क्रिकेटर भी इस बहस में पड़ रहे हैं, उन्हें स्वीकार्य नहीं है। गावस्कर ने एक कॉलम में लिखा था, हैरान करने वाली बात यह है कि जिन विदेशियों का भारतीय क्रिकेट में कोई योगदान नहीं है और जिन्हें इसके बारे में बहुत कम जानकारी है, वे इस बहस में कूद पड़े हैं और आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। वे खिलाड़ी के रूप में चाहे कितने भी महान क्यों न हों और भारत में कितनी भी बार क्यों न आए हों, भारतीय टीम का चयन उनका बिल्कुल भी काम नहीं है। उन्हें अपने देश के क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए और हम भारतीयों को अपने क्रिकेट की चिंता करने देना चाहिए। हैरानी की बात यह है कि जब उनके देश की टीमों का चयन होता है तो चयन के बारे में उनसे शायद ही कुछ सुना जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed