PAK Inning
72/6 (14 ov)
Faheem Ashraf 3(3)*
Sahibzada Farhan 37 (40)
Pakistan elected to bat
{"_id":"68a1dfad95aeefdd3005873b","slug":"aqib-javed-makes-bold-claim-for-asia-cup-said-pakistans-t20-team-can-beat-india-know-details-2025-08-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने अलापा पुराना राग, चयनकर्ता आकिब बोले- हम भारत को रौंद देंगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान ने अलापा पुराना राग, चयनकर्ता आकिब बोले- हम भारत को रौंद देंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sun, 17 Aug 2025 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार
एशिया कप का आयोजन नौ से 28 सितंबर तक यूएई में होना है। पाकिस्तान की टीम एशिया कप में ग्रुप ए में शामिल है जिसमें भारत, ओमान और यूएई भी मौजूद हैं। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होना है।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के चयनकर्ता आकिब जावेद ने एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले दावा किया है कि उनकी टीम आगामी मैच में भारतीय टीम को रौंद देगी। बता दें कि, एशिया कप का आगाज नौ सितंबर से होगा। 14 सितंबर को दोनों टीमों के बीच महामुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए पाकिस्तान की टीम का एलान हो गया। वहीं, भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को हो सकती है।

Trending Videos
'भारत को हरा सकती है पाकिस्तान की टीम'
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम के चयनकर्ता आकिब जावेद ने कहा, 'पाकिस्तान की टी20 टीम भारत को हरा सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा बहुत अहम होते हैं। यह 17 सदस्यीय टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। हमें उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए, लेकिन मुझे इस टीम से बहुत उम्मीदें हैं।'
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम के चयनकर्ता आकिब जावेद ने कहा, 'पाकिस्तान की टी20 टीम भारत को हरा सकती है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा बहुत अहम होते हैं। यह 17 सदस्यीय टीम किसी भी टीम को हरा सकती है। हमें उन पर दबाव नहीं डालना चाहिए, लेकिन मुझे इस टीम से बहुत उम्मीदें हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत का पाकिस्तान पर दबदबा
भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ दबदबे वाला रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मैचों में से भारत ने 10 में जीत हासिल की है। टी20 विश्व कप 2024 के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था और छह रनों से हार गया था। वहीं, भारत एशिया कप का गत विजेता है जिसने 2023 में कम स्कोर वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर पिछला संस्करण जीता था।
भारत का टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ दबदबे वाला रिकॉर्ड रहा है। दोनों टीमों के बीच खेले गए 13 मैचों में से भारत ने 10 में जीत हासिल की है। टी20 विश्व कप 2024 के दौरान दोनों टीमों के बीच हुए आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहा था और छह रनों से हार गया था। वहीं, भारत एशिया कप का गत विजेता है जिसने 2023 में कम स्कोर वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर पिछला संस्करण जीता था।
बाबर-रिजवान को नहीं मिला मौका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। टीम की कमान सलमान आगा को सौंपी गई है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने तीन मैचों में 56 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन रहा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए फखर जमां को टीम में जगह मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले सईम अयूब और ऑलराउंडर हसन नवाज भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज नसीम शाह जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर सर्वाधिक विकेट लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। टीम की कमान सलमान आगा को सौंपी गई है, जबकि अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टीम में जगह नहीं मिली है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उन्होंने तीन मैचों में 56 रन बनाए थे जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन रहा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हुए फखर जमां को टीम में जगह मिली है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले सईम अयूब और ऑलराउंडर हसन नवाज भी टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। हालांकि, तेज गेंदबाज नसीम शाह जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर सर्वाधिक विकेट लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है।
बाबर-रिजवान को दरकिनार करने पर क्या बोले जावेद?
बाबर और रिजवान को टीम में शामिल नहीं करने पर आकिब जावेद ने कहा, उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर रहे हैं। मौजूदा चयन यह दर्शाते हैं कि एक खिलाड़ी कैसे विकसित होता है। मैंने साहिबजeदा फरहान, सैम और फखर का उदाहरण दिया है। साहिबजeदा ने वापसी की, सैम ने शुरुआत में संघर्ष किया, लेकिन बाद में उन्होंने प्रभाव छोड़ा। आप किसी भी खिलाड़ी के करियर पर मुहर नहीं लगा सकते। अवसर हमेशा मौजूद रहते हैं। अभी वे बिग बैश और पीएसएल जैसी लीगों में अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। जो अच्छा प्रदर्शन करेगा, वही खेलेगा और केवल वही खेलने का हकदार है जो अच्छा प्रदर्शन करता है।'
बाबर और रिजवान को टीम में शामिल नहीं करने पर आकिब जावेद ने कहा, उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर रहे हैं। मौजूदा चयन यह दर्शाते हैं कि एक खिलाड़ी कैसे विकसित होता है। मैंने साहिबजeदा फरहान, सैम और फखर का उदाहरण दिया है। साहिबजeदा ने वापसी की, सैम ने शुरुआत में संघर्ष किया, लेकिन बाद में उन्होंने प्रभाव छोड़ा। आप किसी भी खिलाड़ी के करियर पर मुहर नहीं लगा सकते। अवसर हमेशा मौजूद रहते हैं। अभी वे बिग बैश और पीएसएल जैसी लीगों में अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। जो अच्छा प्रदर्शन करेगा, वही खेलेगा और केवल वही खेलने का हकदार है जो अच्छा प्रदर्शन करता है।'
पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम इस प्रकार है...
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलात, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम।