{"_id":"6953b424bb1d668a4b0b1a61","slug":"ashleigh-gardner-believes-australia-remain-the-best-women-cricket-team-in-the-world-despite-recent-setback-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ashleigh Gardner: गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया को बताया महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम, सीरीज से पहले दिया बयान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Ashleigh Gardner: गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया को बताया महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम, सीरीज से पहले दिया बयान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर का कहना है कि महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है।
एश्ले गार्डनर
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया को इस साल महिला वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें अगले साल तीनों प्रारूप की सीरीज में आमने-सामने होंगे। इससे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने कहा कि भले ही ऑस्ट्रेलिया अभी टी20 या वनडे चैंपियन न हो, लेकिन महिला क्रिकेट में वह सर्वश्रेष्ठ टीम है।
Trending Videos
गार्डनर ने कहा, ऑस्ट्रेलिया टीम को ऐसे दबाव की आदत नहीं
गार्डनर ने कहा कि टी20 और वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार ने टीम पर ऐसा दबाव बना दिया है जिसकी उसे आदत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया अगले साल फरवरी और मार्च में वनडे चैंपियन भारत की मेजबानी करेगा, जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, इतने ही वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। गार्डनर ने कहा, पिछले कुछ समय में हम पर काफी दबाव पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि दुनिया में हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ है। भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगा और ऐसा होना भी चाहिए। उन्होंने हाल में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। विश्व कप से पहले वनडे सीरीज में उन्होंने हमें कड़ी टक्कर दी थी और फिर विश्व कप के सेमीफाइनल में भी वे हम पर हावी रहे थे।
गार्डनर ने कहा कि टी20 और वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार ने टीम पर ऐसा दबाव बना दिया है जिसकी उसे आदत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया अगले साल फरवरी और मार्च में वनडे चैंपियन भारत की मेजबानी करेगा, जिसमें तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, इतने ही वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। गार्डनर ने कहा, पिछले कुछ समय में हम पर काफी दबाव पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं कि दुनिया में हमारी टीम सर्वश्रेष्ठ है। भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगा और ऐसा होना भी चाहिए। उन्होंने हाल में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। विश्व कप से पहले वनडे सीरीज में उन्होंने हमें कड़ी टक्कर दी थी और फिर विश्व कप के सेमीफाइनल में भी वे हम पर हावी रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
घरेलू धरती पर खेलने का फायदा मिलने की उम्मीद
गार्डनर ने कहा कि आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा, लेकिन स्पष्ट किया कि भारत को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंका जा सकता है। गार्डनर ने कहा, वे हमारी परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके बारे में हम उनसे बेहतर जानते हैं। अगर वे हमें चुनौती देते हैं तो हम जानते हैं कि उस स्थिति में क्या करना है। पिछले 12 से 18 महीनों में हमने केवल दो मैच हारे हैं। हमने जो दो मैच हारे हैं, वे दोनों सेमीफाइनल थे। इससे हमारे प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है।’’
ऑस्ट्रेलिया 2024 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था, जहां उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
गार्डनर ने कहा कि आगामी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू धरती पर खेलने का फायदा मिलेगा, लेकिन स्पष्ट किया कि भारत को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंका जा सकता है। गार्डनर ने कहा, वे हमारी परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके बारे में हम उनसे बेहतर जानते हैं। अगर वे हमें चुनौती देते हैं तो हम जानते हैं कि उस स्थिति में क्या करना है। पिछले 12 से 18 महीनों में हमने केवल दो मैच हारे हैं। हमने जो दो मैच हारे हैं, वे दोनों सेमीफाइनल थे। इससे हमारे प्रदर्शन में निरंतरता का पता चलता है।’’
ऑस्ट्रेलिया 2024 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था, जहां उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कम स्कोर वाले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।