सब्सक्राइब करें

Year Ender 2025: खिलाड़ियों से छेड़छाड़ से लेकर फरहान-रऊफ के विवादित जश्न तक, क्रिकेट में इन वजहों से मचा बवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 30 Dec 2025 04:46 PM IST
सार

साल 2025 क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ-साथ विवादों का भी साल रहा। हाइब्रिड टूर्नामेंट मॉडल, सुरक्षा चूक, खेल भावना से जुड़े सवाल, निजी जिंदगी की सुर्खियां और राजनीतिक-प्रशासनिक टकराव, इन सभी ने मिलकर 2025 को ऐसा साल बना दिया जिसे क्रिकेट प्रेमी लंबे समय तक याद रखेंगे। यह साल याद दिलाता है कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि भावनाओं, जिम्मेदारियों और मूल्यों का भी प्रतिबिंब है।

विज्ञापन
Biggest Cricket Controversies of 2025 That Shook the World from Handshake Controversy to Bengaluru Stampede
साल 2025 के सबसे बड़े क्रिकेट विवाद - फोटो : ANI/PTI
साल 2025 विश्व क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों और तीखे विवादों का मिश्रण रहा। एक ओर भारतीय पुरुष टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर सूखा खत्म किया, दक्षिण अफ्रीका ने 27 साल बाद आईसीसी खिताब (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) जीता और भारतीय महिला टीम ने पहला विश्व कप अपने नाम किया। वहीं दूसरी ओर, कई ऐसे विवाद सामने आए जिन्होंने खेल से ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इन घटनाओं ने न सिर्फ क्रिकेट की मर्यादाओं पर सवाल उठाए, बल्कि प्रशासन, सुरक्षा और खेल भावना पर भी बहस छेड़ दी।
Trending Videos
Biggest Cricket Controversies of 2025 That Shook the World from Handshake Controversy to Bengaluru Stampede
एशिया कप 2025 - फोटो : ANI
1. हाइब्रिड मॉडल में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी
2025 की चैंपियंस ट्रॉफी शुरुआत से ही विवादों में रही। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन बीसीसीआई के विरोध के बाद इसे हाइब्रिड मॉडल में कराया गया। कुछ मैच पाकिस्तान में तो कुछ दुबई में खेले गए। इस फैसले पर क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंट गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे मेजबानी अधिकारों से समझौता बताया, जबकि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। यह विवाद पूरे साल चर्चा में रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
Biggest Cricket Controversies of 2025 That Shook the World from Handshake Controversy to Bengaluru Stampede
बंगलूरू में हुई भगदड़ की तस्वीरें - फोटो : PTI
2. RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद छाया मातम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2025 में आखिरकार अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया। 18 साल के लंबे इंतजार के बाद मिली इस खुशी का जश्न चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मातम में बदल गया। स्टेडियम के पास मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई। इस दर्दनाक हादसे ने आईपीएल जैसे भव्य आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए और RCB की ऐतिहासिक जीत हमेशा के लिए इस त्रासदी से जुड़ गई।
Biggest Cricket Controversies of 2025 That Shook the World from Handshake Controversy to Bengaluru Stampede
भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया गया था और भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया - फोटो : Twitter
3. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव मैदान पर भी साफ दिखा। तीन मैचों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया। टॉस के समय कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा हाथ न मिलाना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। विवाद तब और बढ़ गया जब फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
विज्ञापन
Biggest Cricket Controversies of 2025 That Shook the World from Handshake Controversy to Bengaluru Stampede
रवींद्र जडेजा-बेन स्टोक्स - फोटो : PTI
4. जडेजा और सुंदर ने बेन स्टोक्स से हाथ मिलाने से किया इनकार
इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अपने-अपने शतक के करीब थे। मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, लेकिन इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा हाथ मिलाने के प्रस्ताव को दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने ठुकरा दिया। इस फैसले ने खेल भावना बनाम व्यक्तिगत उपलब्धि की बहस छेड़ दी और इंग्लिश मीडिया में इसे जमकर उछाला गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed