सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Hardik Pandya Could Make Team India Test Comeback if Fit, Says Robin Uthappa

क्या हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी संभव: फिटनेस बन रही बाधा? उथप्पा ने BCCI से पूछा यह बड़ा सवाल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 30 Dec 2025 01:25 PM IST
विज्ञापन
सार

रॉबिन उथप्पा का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या फिट हैं और टेस्ट क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं, तो BCCI उन्हें नहीं रोकेगी। 2018 के बाद से टेस्ट न खेलने वाले हार्दिक के पास अनुभव और क्षमता दोनों हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की चाह उन्हें एक बार फिर रेड-बॉल क्रिकेट की ओर खींच सकती है।

Hardik Pandya Could Make Team India Test Comeback if Fit, Says Robin Uthappa
हार्दिक और उथप्पा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर एक बार फिर बहस तेज हो गई है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि अगर हार्दिक पांड्या फिट हैं और टेस्ट क्रिकेट खेलने के इच्छुक हैं, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) उन्हें रोकने का कोई कारण नहीं देखेगा। उथप्पा ने कहा कि हार्दिक का टेस्ट टीम में नंबर-सात की भूमिका में लौटना शानदार होगा।
Trending Videos

2018 के बाद नहीं खेला टेस्ट
हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार 2018 में टेस्ट क्रिकेट खेला था। इसके बाद पीठ की गंभीर चोट के कारण वह रेड-बॉल क्रिकेट से दूर हो गए। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर्स के विकल्प तलाशे, जिनमें नीतीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर प्रमुख नाम रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

आंकड़े बताते हैं क्षमता
हार्दिक पांड्या ने अब तक भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में भी उन्होंने 17 विकेट झटके हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि फिट रहने पर हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।

'फैसला हार्दिक का होगा'
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रॉबिन उथप्पा ने कहा, 'अगर हार्दिक पांड्या टेस्ट में नंबर-सात पर लौटते हैं तो यह शानदार होगा। क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। अगर हार्दिक खेलना चाहें और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की इच्छा रखें, तो BCCI उन्हें मना क्यों करेगी?' उथप्पा ने यह भी कहा कि बोर्ड उनसे सिर्फ फिटनेस का सबूत मांग रहा है।

गेंदबाजी लोड पर सवाल
उथप्पा के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर से प्रति पारी 12 से 15 ओवर की गेंदबाजी अपेक्षित होती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में नीतीश कुमार रेड्डी भी 20 ओवर नहीं, बल्कि लगभग 12 ओवर ही गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अगर हार्दिक आज जिस तरह फिट हैं, उसी तरह गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो वह यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं।'

टेस्ट ग्रैंड स्लैम का सपना
उथप्पा ने यह भी जोड़ा कि हार्दिक पांड्या पहले ही कई ICC ट्रॉफी जीत चुके हैं, जिनमें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप शामिल हैं। अब अगर वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतना चाहते हैं, तो यह उनके करियर का ग्रैंड स्लैम होगा।

तेज गेंदबाजी पर उथप्पा की राय
उथप्पा ने भारतीय टेस्ट टीम की तेज गेंदबाजी पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई स्थायी विकल्प नजर नहीं आता। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की तारीफ की, लेकिन यह भी कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी प्रभावशीलता में अभी सुधार की गुंजाइश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed