सब्सक्राइब करें

Team India: शुभमन गिल नहीं, अश्विन ने इन खिलाड़ियों को 2025 का असली गेमचेंजर बताया; कहा- दोनों भारतीय बेशकीमती

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 30 Dec 2025 11:57 AM IST
सार

रविचंद्रन अश्विन के अनुसार 2025 में भारत के लिए सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी गिल नहीं, बल्कि वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा रहे। वरुण ने गेंद से लगातार मैच जिताए, जबकि अभिषेक ने टी20 में भारत की बल्लेबाजी को नया आयाम दिया। 

विज्ञापन
Not Shubman Gill: Ashwin Picks Varun Chakravarthy and Abhishek Sharma as India’s Standout Performers of 2025
शुभमन गिल-अश्विन - फोटो : ANI
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अपने यूट्यूब चैनल 'एश की बात' पर बात करते हुए अश्विन ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल नहीं, बल्कि उनकी जगह दो अन्य खिलाड़ियों को भारत का स्टैंडआउट परफॉर्मर बताया। अश्विन की नजर में इस साल भारत के लिए सबसे बड़ा असर छोड़ने वाले खिलाड़ी रहे वरुण चक्रवर्ती और अभिषेक शर्मा।
Trending Videos
Not Shubman Gill: Ashwin Picks Varun Chakravarthy and Abhishek Sharma as India’s Standout Performers of 2025
वरुण चक्रवर्ती - फोटो : PTI
वरुण चक्रवर्ती: भारत के बॉलर ऑफ द ईयर
अश्विन ने साफ शब्दों में कहा, 'मैं वरुण चक्रवर्ती को भारत का बॉलर ऑफ द ईयर चुनूंगा। वह एक बड़े एमवीपी (मोस्ट वैलुएबल प्लेयर) रहे हैं। जब भी टीम ने उन्हें इस्तेमाल किया, उन्होंने एक्स-फैक्टर दिखाया। लोगों के लिए उन्हें पढ़ना मुश्किल रहा है और 2026 टी20 विश्वकप में भारत की संभावनाओं के लिए उनका फॉर्म बेहद अहम होगा, क्योंकि वह सही मायनों में पूरी तरह से एक टी20 गेंदबाज हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
Not Shubman Gill: Ashwin Picks Varun Chakravarthy and Abhishek Sharma as India’s Standout Performers of 2025
वरुण चक्रवर्ती - फोटो : PTI
संघर्ष से शिखर तक का सफर
वरुण चक्रवर्ती के करियर पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, 'वह एक समय टीम से बाहर हो गए थे, फिर उन्होंने खुद को दोबारा तैयार किया और अब टी20I रैंकिंग में टॉप पर हैं।' अश्विन ने उनकी अनोखी यात्रा को याद करते हुए कहा, 'क्रिकेट उनका पहला पेशा नहीं था। वह आर्किटेक्ट थे, फिर मिस्ट्री स्पिन शुरू की, चेन्नई की पांचवीं डिवीजन में खेले, नेट बॉलिंग का मौका मांगा और तमिलनाडु प्रीमियर लीग में स्काउट्स को प्रभावित किया। यह यादगार सफर रहा है।' वरुण ने 2025 में चार वनडे में 10 विकेट और 20 टी20I में 36 विकेट लेकर खुद को भारत के सबसे भरोसेमंद सफेद गेंद के गेंदबाजों में शामिल कर लिया है।
Not Shubman Gill: Ashwin Picks Varun Chakravarthy and Abhishek Sharma as India’s Standout Performers of 2025
अभिषेक शर्मा - फोटो : ANI
अभिषेक शर्मा: अगली पीढ़ी का एक्स-फैक्टर
अश्विन ने अभिषेक शर्मा को भारत का नेक्स्ट-जेनरेशन एक्स-फैक्टर बताते हुए कहा, 'यह सिर्फ अभिषेक शर्मा का आना नहीं है, बल्कि भारत के अगले एक्स-फैक्टर खिलाड़ी का आगमन है। अगर मुझे 2025 में भारत के लिए सबसे बेहतरीन साल वाले खिलाड़ी का नाम लेना हो, तो वह अभिषेक शर्मा होंगे।'
विज्ञापन
Not Shubman Gill: Ashwin Picks Varun Chakravarthy and Abhishek Sharma as India’s Standout Performers of 2025
अभिषेक शर्मा - फोटो : ANI
टी20 में अभिषेक का दबदबा
अभिषेक शर्मा ने 2025 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 मैचों में 859 रन बनाए हैं। उनका औसत 42.95 और स्ट्राइक रेट 193.46 रहा, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। अश्विन ने कहा, 'उन्होंने भारत की पावरप्ले बल्लेबाजी को नए सिरे से परिभाषित किया है। मैं उन्हें वनडे क्रिकेट में भी देखना चाहूंगा और मुझे लगता है कि वह भविष्य में साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बन सकते हैं।'
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed