सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Australia suffer big blow ahead of t20 world cup tim david ruled out of bbl know details

T20 World Cup 2026: विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, 160+ स्ट्राइक रेट वाला स्टार खिलाड़ी चोटिल हुआ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 29 Dec 2025 11:20 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है, जहां विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बिग बैश लीग के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं।

Australia suffer big blow ahead of t20 world cup tim david ruled out of bbl know details
टिम डेविड - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में सात फरवरी से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के अंतिम चरण में सभी टीमें जुटी हुई हैं। भारतीय टीम ने पहले ही अपने संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। वहीं, अन्य टीमें भी अपनी अंतिम संयोजन पर काम कर रही हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बिग बैश लीग (बीबीएल) के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
Trending Videos

टिम डेविड चोटिल होकर बीबीएल से बाहर
टिम डेविड टी20 विशेषज्ञ माने जाते हैं। उन्होंने 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1596 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 168.88 का है। स्कैन में उनके दाएं हैमस्ट्रिंग में ग्रेड-2 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है, जिसके चलते उन्हें बीबीएल के शेष सीजन से बाहर कर दिया गया है। यह चोट उन्हें शुक्रवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ हॉबर्ट हरिकेन्स की चार विकेट से जीत के दौरान रन लेते समय लगी। हॉबर्ट हरिकेन्स ने कहा, 'टिम डेविड को हालिया बीबीएल मैच के दौरान दाएं हैमस्ट्रिंग में ग्रेड-2 स्ट्रेन हुआ है। इसके चलते उन्हें बीबीएल के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, उनकी रिहैबिलिटेशन टाइमलाइन के मुताबिक वह आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए चयन के उपलब्ध रहेंगे।'
विज्ञापन
विज्ञापन

कमिंस और हेजलवुड भी चोट से जूझ रहे
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को चोट संबंधी चिंताओं के बावजूद आगामी टी20 विश्व कप की प्रोविजनल टीम में शामिल किए जाने की संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि कमिंस की पीठ का चार हफ्तों में दोबारा स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद उनके विश्व कप में खेलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। मैकडोनाल्ड ने कहा, 'पैट का चार हफ्तों में स्कैन होगा, जिससे हमें वर्ल्ड कप को लेकर उनकी स्थिति की स्पष्ट जानकारी मिलेगी। उन्हें 15 सदस्यीय टीम में नामित किया जाएगा, और फिर हम तय करेंगे कि वह कहां तक फिट हैं।'

कमिंस ने जुलाई में लंबर स्ट्रेस इंजरी के बाद से सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। उन्होंने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए छह विकेट लिए थे और ऑस्ट्रेलिया को 82 रन से जीत दिलाई थी, जिससे टीम ने एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी। इसके बाद जोखिम से बचने के लिए उन्होंने सीरीज के बाकी मैचों से खुद को अलग कर लिया। वहीं, जोश हेजलवुड, जो हैमस्ट्रिंग और अकिलीज़ की चोटों के कारण पूरी एशेज सीरीज से बाहर रहे थे, अब फिट होने की राह पर हैं। 34 वर्षीय तेज गेंदबाज चोट से पहले भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे। उम्मीद है कि वह समय पर फिट होकर टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ताकत बढ़ाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed