सब्सक्राइब करें

Smriti Mandhana: 2025 की रन मशीन बनीं स्मृति मंधाना, क्या आज इतिहास रचेंगी? गिल को पीछे छोड़ने से बस 62 रन दूर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 30 Dec 2025 10:51 AM IST
सार

साल 2025 स्मृति मंधाना के करियर का सबसे यादगार साल बनता जा रहा है। वह न केवल महिला क्रिकेट में रिकॉर्ड्स तोड़ रही हैं, बल्कि अब पुरुष क्रिकेटरों के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ने के करीब हैं। शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 62 रन दूर मंधाना भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम अध्याय में एक नया पन्ना जोड़ने को तैयार हैं।

विज्ञापन
Smriti Mandhana Inches Closer to Surpassing Shubman Gill for Historic World Record
स्मृति मंधाना - फोटो : ANI
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना साल 2025 में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रही हैं। मौजूदा कैलेंडर ईयर में उन्होंने अब तक वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1,703 रन बना लिए हैं, जो किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। शानदार लय में चल रहीं मंधाना अब एक और ऐतिहासिक उपलब्धि से सिर्फ 62 रन दूर हैं।
Trending Videos
Smriti Mandhana Inches Closer to Surpassing Shubman Gill for Historic World Record
मंधाना और गिल - फोटो : ANI
शुभमन गिल का रिकॉर्ड खतरे में
अगर मंधाना आज श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 62 रन और बना लेती हैं, तो वह 2025 में पुरुष और महिला, दोनों वर्गों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी। इस उपलब्धि के साथ वह शुभमन गिल को पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 1,764 रन बनाए हैं। यह रिकॉर्ड मंधाना के निरंतर और प्रभावशाली प्रदर्शन की गवाही देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Smriti Mandhana Inches Closer to Surpassing Shubman Gill for Historic World Record
मंधाना और गिल - फोटो : ANI
हर फॉर्मेट में निरंतरता
स्मृति मंधाना की खासियत उनकी निरंतरता रही है। 2025 में उन्होंने वनडे क्रिकेट में 1,362 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 341 रन बनाए हैं। टॉप ऑर्डर पर खेलते हुए वह न केवल पारी को संभालती हैं, बल्कि तेज रन गति भी बनाए रखती हैं। यही वजह है कि इस सीजन भारतीय महिला टीम की सफलता में उनका योगदान अहम रहा है।
Smriti Mandhana Inches Closer to Surpassing Shubman Gill for Historic World Record
मंधाना और गिल - फोटो : ANI
10,000 अंतरराष्ट्रीय रनों का ऐतिहासिक आंकड़ा
श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में मंधाना ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय और कुल मिलाकर चौथी महिला बल्लेबाज बन गईं। उनसे पहले यह कारनामा मिताली राज, सूजी बेट्स और शार्लोट एडवर्ड्स कर चुकी हैं।
विज्ञापन
Smriti Mandhana Inches Closer to Surpassing Shubman Gill for Historic World Record
स्मृति मंधाना - फोटो : BCCI Women-x
आंकड़ों में मंधाना की चमक
टेस्ट क्रिकेट में मंधाना ने सात मैचों में 629 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनके नाम 117 मैचों में 5,322 रन हैं, जिसमें 14 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 157 मैचों में 4,102 रन बनाए हैं और वह इस फॉर्मेट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed