सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   T20 World Cup 2026: Babar Azam, Shaheen Afridi Snubbed for Sri Lanka Series PCB Decision shocks

टी20 विश्व कप से पहले PCB का बड़ा फैसला: श्रीलंका सीरीज के लिए बाबर आजम और शाहीन अफरीदी बाहर, जानिए वजह

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 29 Dec 2025 09:52 PM IST
विज्ञापन
सार

टी20 विश्व कप 2026 से पहले पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ को टीम से बाहर रखा है।

T20 World Cup 2026: Babar Azam, Shaheen Afridi Snubbed for Sri Lanka Series PCB Decision shocks
बाबर और शाहीन - फोटो : PCB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टी20 विश्व कप 2026 से ठीक एक महीने पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को शामिल नहीं किया है। इनके अलावा मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। यह फैसला क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यह सीरीज टी20 विश्व कप से पहले तैयारी का अहम मौका मानी जा रही थी।
Trending Videos

क्यों नहीं चुने गए सीनियर खिलाड़ी?
पीसीबी के मुताबिक बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और हारिस रऊफ इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपने फ्रेंचाइजी अनुबंध पूरे कर रहे हैं। बोर्ड ने इन खिलाड़ियों को समय से पहले वापस बुलाने के बजाय उनके लीग कमिटमेंट का सम्मान करने का फैसला किया। इसी वजह से ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

सलमान अली आगा को मिली कप्तानी
श्रीलंका दौरे के लिए घोषित टीम में सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया है, जो टीम में नए प्रयोग और बदलाव की ओर इशारा करता है। यह सीरीज सात जनवरी से 11 जनवरी तक दांबुला में खेली जाएगी।

शादाब खान की वापसी, नए चेहरे को मौका
इस टीम में शादाब खान की वापसी हुई है, जो कंधे की सर्जरी के बाद रिहैबिलिटेशन पूरा कर चुके हैं। उन्होंने आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जून में खेला था। इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज ख्वाजा नफे को पहली बार सीनियर राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है, जो पीसीबी की युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने की रणनीति को दर्शाता है। जहां कुछ पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों ने इस फैसले को 'बोल्ड जुआ' बताया है, वहीं कई लोगों का मानना है कि इससे उभरते खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले खुद को साबित करने का मौका मिलेगा। भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज प्रयोग के लिहाज से अहम मानी जा रही है।

विश्व कप में कठिन ग्रुप
टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां उनका सामना भारत, अमेरिका, नामीबिया और नीदरलैंड्स जैसी टीमों से होगा। श्रीलंका के खिलाफ यह सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए खुद को साबित करने का बड़ा मंच होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिना अपने बड़े सितारों के पाकिस्तान टीम इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है और यह रणनीति विश्व कप में कितनी कारगर साबित होती है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed