सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND W VS SL W: Deepti Sharma One Wicket Away From making history

Deepti Sharma: इतिहास रचने से महज एक कदम दूर दीप्ति शर्मा, पांचवें T20 में एक विकेट लेते ही बन जाएंगी नंबर-1

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 29 Dec 2025 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार

श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को सीरीज का पांचवां टी20 मैच खेला जाएगा जो महिला टीम का इस साल का आखिरी मैच होगा। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के पास इस दौरान टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने का मौका होगा।

IND W VS SL W: Deepti Sharma One Wicket Away From making history
दीप्ति शर्मा - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय में इतिहास रचने से एक कदम दूर हैं। दीप्ति इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही हैं। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच मंगलवार को तिरुवंनतपुरम में पांचवां टी20 मैच खेला जाना है। दीप्ति अगर इस मैच में एक विकेट भी लेने में सफल रहीं तो वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी। 
Trending Videos

150 विकेट T20I विकेट लेने वाली पहली भारतीय हैं दीप्ति
दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शानदार उपलब्धि दर्ज कर ली थी। दीप्ति महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय और ओवरऑल कुल दूसरे खिलाड़ी बन गई थीं। दीप्ति से पहले ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। दीप्ति ने तीसरे टी20 मैच में चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे। हालांकि, चौथे टी20 मैच में उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई। अब उनके पास पांचवें टी20 में बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।
विज्ञापन
विज्ञापन

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज
दीप्ति के नाम फिलहाल टी20 में 131 मैचों में 151 विकेट हैं। वह संयुक्त रूप से महिला टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट ने भी टी20 में 151 विकेट लिए हैं। अब अगर दीप्ति एक और विकेट हासिल कर लेती हैं तो वह शट से आगे निकल जाएंगी और महिला टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी। 

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट
गेंदबाज देश मैच विकेट
मेगन शट ऑस्ट्रेलिया 123 151
दीप्ति शर्मा भारत 131 151
हेनरीएट इशिम्वे रवांडा 117 144
निदा डार पाकिस्तान 160 144
सोफी एकलेस्टोन इंग्लैंड 101 142

जीत के साथ 2025 का समापन करने उतरेगी भारतीय महिला टीम
भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच मंगलवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।  भारतीय टीम पहले ही ये सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अब उसकी नजरें पांचवां टी20 जीतकर श्रीलंका को 5-0 से क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी। भारतीय टीम का इस साल का यह आखिरी मुकाबला होगा और टीम को कोशिश रहेगी कि वह साल का अंत जीत से करे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed