सब्सक्राइब करें

Year Ender 2025: महिला क्रिकेट का स्वर्णिम अध्याय, जीता पहला विश्वकप; टेस्ट में पुरुष टीम की चुनौतियां उजागर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 29 Dec 2025 09:31 PM IST
सार

2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचा, जबकि पुरुष टीम ने सीमित ओवरों में ट्रॉफी जीती लेकिन टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष किया। संन्यास, नेतृत्व परिवर्तन और प्रशासनिक घटनाओं के बीच यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए उपलब्धियों और चुनौतियों का मिला-जुला रहा।

विज्ञापन
Year Ender 2025: Golden Year for Womens Cricket, Indian Men Struggle in Tests
भारतीय क्रिकेट पुरुष व महिलाएं - फोटो : ANI
साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए उपलब्धियों और चुनौतियों का मिला-जुला साल रहा। जहां भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप जीतकर इतिहास रचते हुए देश को गौरवान्वित किया, वहीं पुरुष टीम ने सीमित ओवरों में सफलता हासिल की लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उसकी कमजोरियां उजागर होती नजर आईं। साल भर चले बदलाव, संन्यास, नई कप्तानी और प्रशासनिक उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय क्रिकेट ने कई यादगार लम्हे और कुछ कड़वे अनुभव भी देखे।
Trending Videos
Year Ender 2025: Golden Year for Womens Cricket, Indian Men Struggle in Tests
भारतीय महिला क्रिकेट विश्व कप - फोटो : ANI

महिला टीम ने रचा इतिहास, जीता पहला वनडे विश्व कप

वर्ष 2025 भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार 50 ओवर का वनडे विश्व कप जीतकर आईसीसी ट्रॉफी का लंबा इंतजार खत्म किया। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने नया इतिहास रचा। इस टूर्नामेंट में टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीमों को भी शिकस्त दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
Year Ender 2025: Golden Year for Womens Cricket, Indian Men Struggle in Tests
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 - फोटो : ANI

पुरुष टीम की सीमित ओवरों में सफलता

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने 2025 में सीमित ओवरों के प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने दुबई में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे) और एशिया कप (टी20) जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इन जीतों ने यह दिखाया कि भारत अभी भी व्हाइट-बॉल क्रिकेट में दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में शामिल है।
Year Ender 2025: Golden Year for Womens Cricket, Indian Men Struggle in Tests
भारतीय टेस्ट टीम - फोटो : ANI

टेस्ट क्रिकेट में उजागर हुईं कमजोरियां

हालांकि टेस्ट क्रिकेट में भारतीय पुरुष टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला में 0-2 की हार ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम की लाल गेंद की कमजोरियों को उजागर कर दिया। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 की हार ने भी चिंता बढ़ा दी थी।
विज्ञापन
Year Ender 2025: Golden Year for Womens Cricket, Indian Men Struggle in Tests
गौतम गंभीर-रोहित शर्मा-विराट कोहली - फोटो : ANI

कोहली-रोहित युग का अंत, अश्विन का संन्यास

2025 टेस्ट क्रिकेट के लिए बदलावों का साल भी रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो गया। इसके अलावा, स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान संन्यास की घोषणा की। बाद में चेतेश्वर पुजारा के संन्यास से मध्यक्रम में बड़ा खालीपन पैदा हो गया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed