सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jacob Bethell Credits IPL For Handling Pressure in Ashes Debut know details

Jacob Bethell: 'आईपीएल से मिली मदद', एशेज डेब्यू में चमके इंग्लैंड के जैकब बेथेल ने की भारतीय लीग की तारीफ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Mon, 29 Dec 2025 10:22 PM IST
विज्ञापन
सार

जैकब बेथेल ने कहा कि आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलने के अनुभव ने उन्हें एशेज डेब्यू के दबाव से निपटने का आत्मविश्वास दिया।

Jacob Bethell Credits IPL For Handling Pressure in Ashes Debut know details
जैकब बेथेल - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने कहा है कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने के अनुभव ने उन्हें एशेज में डेब्यू के दौरान दबाव से निपटने में काफी मदद की। 22 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज बेथेल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए चौथे एशेज टेस्ट में संयमित 40 रन की पारी खेली। इंग्लैंड ने 175 रनों का लक्ष्य हासिल कर ऑस्ट्रेलिया में 18 मैचों से चली आ रही जीत की सूखे को खत्म किया।
Trending Videos

'भारत में खेलने का अनुभव मेरे काम आया'
मैच के बाद बेथेल ने कहा, 'मैं काफी नर्वस था। भीड़ की वजह से नहीं, बल्कि मौके की अहमियत के कारण। लेकिन भारत में खेलने का अनुभव मेरे बहुत काम आया, जहां ऐसा लगता है जैसे डेढ़ लाख लोग देख रहे हों। यहां का माहौल भी शानदार था और जीत में योगदान देना खास रहा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

पिछले सत्र में आरसीबी के लिए खेले दो मैच
बेथेल का मानना है कि भले ही उन्होंने आईपीएल में केवल दो मैच खेले हों, लेकिन हर मुकाबला और हर मौका बेहद बड़ा होता है। उन्होंने आगे कहा, 'आईपीएल ने मुझे यह समझने में मदद की कि दबाव और बड़े माहौल में मैं खुद से क्या हासिल कर सकता हूं। चिन्नास्वामी स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों के सामने खेलना, जो 1 लाख जैसा महसूस होता है, ने मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ाया।'

बेथेल ने पिछले आईपीएल में आरसीबी के लिए सिर्फ दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 33 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली थी। युवा बल्लेबाज का मानना है कि आईपीएल जैसे मंच पर मिला अनुभव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़े मौकों पर खुद को साबित करने में अहम भूमिका निभाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed