{"_id":"6953a3c9ce8288162906f192","slug":"sir-donald-bradman-s-iconic-australia-test-cap-set-to-go-under-the-hammer-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sir Donald Bradman: सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक 'बैगी ग्रीन' टेस्ट कैप नीलामी में जाएगी, क्रिकेट जगत में हलचल","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Sir Donald Bradman: सर डॉन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक 'बैगी ग्रीन' टेस्ट कैप नीलामी में जाएगी, क्रिकेट जगत में हलचल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:35 PM IST
विज्ञापन
सार
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की ऐतिहासिक ‘बैगी ग्रीन’ टेस्ट कैप पहली बार नीलामी में जा रही है। 75 वर्षों तक एक ही परिवार में सुरक्षित रही यह कैप क्रिकेट इतिहास की सबसे दुर्लभ धरोहरों में से एक मानी जा रही है। 1947-48 की भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से जुड़ी इस कैप को लेकर दुनियाभर के कलेक्टर्स और क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है।
सर डॉन ब्रैडमैन
- फोटो : ANI/ICC
विज्ञापन
विस्तार
क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की ऑस्ट्रेलिया टेस्ट कैप अगले महीने नीलामी में जाने वाली है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैडमैन की मशहूर 'बैगी ग्रीन' कैप को लॉयड ऑक्शंस द्वारा नीलाम किया जाएगा। इस नीलामी की बोली मात्र एक डॉलर से शुरू होगी और 26 जनवरी 2026 को समाप्त होगी। यह कैप क्रिकेट इतिहास की सबसे दुर्लभ और मूल्यवान धरोहरों में से एक मानी जा रही है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त रुचि पैदा कर दी है।
Trending Videos
75 साल से एक ही परिवार के पास रही कैप
खास बात यह है कि यह टेस्ट कैप सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने खुद एक साथी टेस्ट क्रिकेटर को भेंट की थी। तब से यह कैप पिछले 70 से ज्यादा वर्षों से उसी परिवार के पास सुरक्षित रही। इस परिवार ने कभी भी इसे नीलामी में नहीं डाला और न ही सार्वजनिक रूप से बिक्री के लिए प्रदर्शित किया।
लॉयड ऑक्शंस के ली हैम्स ने कहा, 'यह क्रिकेट इतिहास का एक असली और दुर्लभ हिस्सा है, जिसे खुद सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने उपहार में दिया था। 75 वर्षों तक एक ही परिवार में रहना और सीधे ‘द डॉन’ से जुड़ा होना इसे बेहद खास बनाता है।'
खास बात यह है कि यह टेस्ट कैप सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने खुद एक साथी टेस्ट क्रिकेटर को भेंट की थी। तब से यह कैप पिछले 70 से ज्यादा वर्षों से उसी परिवार के पास सुरक्षित रही। इस परिवार ने कभी भी इसे नीलामी में नहीं डाला और न ही सार्वजनिक रूप से बिक्री के लिए प्रदर्शित किया।
लॉयड ऑक्शंस के ली हैम्स ने कहा, 'यह क्रिकेट इतिहास का एक असली और दुर्लभ हिस्सा है, जिसे खुद सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने उपहार में दिया था। 75 वर्षों तक एक ही परिवार में रहना और सीधे ‘द डॉन’ से जुड़ा होना इसे बेहद खास बनाता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत दौरे के दौरान पहनी थी यह कैप
नीलामी में रखी जाने वाली यह कैप उस दौर की है जब ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत की पहली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। उसी ऐतिहासिक सीरीज में ब्रैडमैन ने छह पारियों में कुल 715 रन बनाए थे। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट इतिहास के शुरुआती अंतरराष्ट्रीय अध्यायों में गिनी जाती है।
नीलामी में रखी जाने वाली यह कैप उस दौर की है जब ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत की पहली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। उसी ऐतिहासिक सीरीज में ब्रैडमैन ने छह पारियों में कुल 715 रन बनाए थे। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट इतिहास के शुरुआती अंतरराष्ट्रीय अध्यायों में गिनी जाती है।
बैगी ग्रीन की सबसे महंगी नीलामी का रिकॉर्ड
अब तक बैगी ग्रीन कैप की सबसे महंगी नीलामी का रिकॉर्ड दिवंगत शेन वॉर्न के नाम है। उनकी टेस्ट कैप 2019-20 की ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर राहत के लिए कॉमनवेल्थ बैंक ने 10,07,500 डॉलर में खरीदी थी। हालांकि, वॉर्न ने अपने करियर में सिर्फ एक ही बैगी ग्रीन कैप पहनी थी।
अब तक बैगी ग्रीन कैप की सबसे महंगी नीलामी का रिकॉर्ड दिवंगत शेन वॉर्न के नाम है। उनकी टेस्ट कैप 2019-20 की ऑस्ट्रेलियाई बुशफायर राहत के लिए कॉमनवेल्थ बैंक ने 10,07,500 डॉलर में खरीदी थी। हालांकि, वॉर्न ने अपने करियर में सिर्फ एक ही बैगी ग्रीन कैप पहनी थी।
सर डोनाल्ड ब्रैडमैन: आंकड़ों में महानता
27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने नवंबर 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 52 टेस्ट मैचों में उन्होंने 99.94 की अविश्वसनीय औसत से 6996 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी ब्रैडमैन का दबदबा रहा। उन्होंने 234 मैचों में 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए, जिसमें 117 शतक शामिल थे। 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की उम्र में एडिलेड में उनका निधन हुआ।
27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे सर डोनाल्ड ब्रैडमैन ने नवंबर 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 52 टेस्ट मैचों में उन्होंने 99.94 की अविश्वसनीय औसत से 6996 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी ब्रैडमैन का दबदबा रहा। उन्होंने 234 मैचों में 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए, जिसमें 117 शतक शामिल थे। 25 फरवरी 2001 को 92 वर्ष की उम्र में एडिलेड में उनका निधन हुआ।