{"_id":"695393138dfef527d5083e32","slug":"pakistan-part-ways-with-test-head-coach-azhar-mahmood-ahead-of-contract-expiry-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट में एक और भूचाल; PCB ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से 3 महीने पहले की हेड कोच की छुट्टी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट में एक और भूचाल; PCB ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से 3 महीने पहले की हेड कोच की छुट्टी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 30 Dec 2025 02:23 PM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2026 से पहले बड़ा कदम उठाते हुए टेस्ट टीम के हेड कोच अजहर महमूद से समय से पहले नाता तोड़ लिया है। बोर्ड अब नए कोच और सपोर्ट स्टाफ के साथ नई शुरुआत की योजना बना रहा है। यह फैसला आने वाले टेस्ट सत्रों में पाकिस्तान की रणनीति और प्रदर्शन को नई दिशा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।
बाबर आजम, मोहसिन नकवी और अजहर महमूद
- फोटो : Pakistan Cricket
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने राष्ट्रीय टेस्ट टीम के मुख्य कोच अजहर महमूद से उनके कॉन्ट्रैक्ट की समाप्ति से तीन महीने पहले ही अलग होने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, अजहर महमूद का करार मार्च 2026 तक था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें समय से पहले रिलीज कर दिया। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है जब पाकिस्तान की अगली टेस्ट सीरीज मार्च 2026 से पहले नहीं है।
Trending Videos
पीसीबी ने क्यों लिया फैसला?
पीसीबी से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, 'चूंकि अजहर का कॉन्ट्रैक्ट मार्च में खत्म हो रहा है और पाकिस्तान की टेस्ट असाइनमेंट भी मार्च 2026 से ही शुरू होंगी, इसलिए बोर्ड के लिए बेहतर है कि वह नए हेड कोच की योजना अभी से बनाए।' इसी सोच के तहत बोर्ड ने अजहर महमूद को जल्दी मुक्त करने का निर्णय लिया ताकि आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा सके।
पीसीबी से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, 'चूंकि अजहर का कॉन्ट्रैक्ट मार्च में खत्म हो रहा है और पाकिस्तान की टेस्ट असाइनमेंट भी मार्च 2026 से ही शुरू होंगी, इसलिए बोर्ड के लिए बेहतर है कि वह नए हेड कोच की योजना अभी से बनाए।' इसी सोच के तहत बोर्ड ने अजहर महमूद को जल्दी मुक्त करने का निर्णय लिया ताकि आने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र के लिए ठोस रणनीति तैयार की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
अजहर महमूद का कोचिंग सफर
पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर अजहर महमूद पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान टीम के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। उनके पास पीसीबी के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट था और उन्हें पिछले साल टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान टेस्ट टीम को स्थिर कोचिंग सेटअप नहीं मिल सका।
पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर अजहर महमूद पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान टीम के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुके हैं। उनके पास पीसीबी के साथ दो साल का कॉन्ट्रैक्ट था और उन्हें पिछले साल टेस्ट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था। हालांकि, उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान टेस्ट टीम को स्थिर कोचिंग सेटअप नहीं मिल सका।
सपोर्ट स्टाफ में भी हो सकता है बदलाव
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी सिर्फ नए टेस्ट हेड कोच की तलाश नहीं कर रहा, बल्कि सपोर्ट स्टाफ में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। बोर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2026-27 साइकिल को ध्यान में रखते हुए एक नई और मजबूत कोचिंग यूनिट बनाना चाहता है।
सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी सिर्फ नए टेस्ट हेड कोच की तलाश नहीं कर रहा, बल्कि सपोर्ट स्टाफ में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं। बोर्ड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2026-27 साइकिल को ध्यान में रखते हुए एक नई और मजबूत कोचिंग यूनिट बनाना चाहता है।
पाकिस्तान का आगामी टेस्ट कार्यक्रम
पाकिस्तान का नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे से शुरू होगा। इसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा प्रस्तावित है। वहीं, नवंबर-दिसंबर 2026 में पाकिस्तान श्रीलंका की मेजबानी करेगा और मार्च 2027 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा।
पाकिस्तान का नया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अभियान मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे से शुरू होगा। इसके बाद जुलाई में वेस्टइंडीज और अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड का दौरा प्रस्तावित है। वहीं, नवंबर-दिसंबर 2026 में पाकिस्तान श्रीलंका की मेजबानी करेगा और मार्च 2027 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा।
पहले से ही अंतरिम कोचों का दौर
बता दें कि 2024 की शुरुआत में पीसीबी और ऑस्ट्रेलियाई कोच जेसन गिलेस्पी के बीच चयन को लेकर मतभेद हो गए थे, जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। तब से टेस्ट टीम को आकिब जावेद और अजहर महमूद जैसे अंतरिम कोच संभालते आ रहे थे। अब पीसीबी स्थायी समाधान की ओर बढ़ता दिख रहा है।
बता दें कि 2024 की शुरुआत में पीसीबी और ऑस्ट्रेलियाई कोच जेसन गिलेस्पी के बीच चयन को लेकर मतभेद हो गए थे, जिसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए। तब से टेस्ट टीम को आकिब जावेद और अजहर महमूद जैसे अंतरिम कोच संभालते आ रहे थे। अब पीसीबी स्थायी समाधान की ओर बढ़ता दिख रहा है।
महिला टीम के लिए भी कोच की तलाश
पीसीबी सिर्फ पुरुष टेस्ट टीम ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय महिला टीम के लिए भी नए हेड कोच की तलाश में है। आईसीसी महिला विश्व कप (सितंबर-अक्तूबर के बाद मोहम्मद वसीम का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया था।
पीसीबी सिर्फ पुरुष टेस्ट टीम ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय महिला टीम के लिए भी नए हेड कोच की तलाश में है। आईसीसी महिला विश्व कप (सितंबर-अक्तूबर के बाद मोहम्मद वसीम का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया था।