{"_id":"6953a2cd90c7c21dae0aa244","slug":"england-announced-provisional-squad-for-t20-world-cup-2026-josh-tongue-and-jofra-archer-inculded-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"T20 World Cup: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित, जोश टंग शामिल; मेलबर्न टेस्ट में किया था प्रभावित","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
T20 World Cup: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित, जोश टंग शामिल; मेलबर्न टेस्ट में किया था प्रभावित
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Tue, 30 Dec 2025 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित की है। इसके साथ ही ईसीबी ने अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए भी टीम का एलान कर दिया है।
हैरी ब्रूक
- फोटो : England Cricket
विज्ञापन
विस्तार
इंग्लैंड ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित कर दी है। इस टीम में जोश टंग को भी जगह दी गई है जो पहली बार इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा होंगे। इस वैश्विक टूर्नामेंट का आयोजन सात फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। टंग ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
Trending Videos
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए उस मैच के पहले दिन जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी की थी और पांच विकेट झटके थे जिससे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 152 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही इंग्लैंड की टीम चौथा टेस्ट अपने नाम करने में सफल रही थी। इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2011 के बाद पहली टेस्ट जीत थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आर्चर को भी टीम में मिली जगह
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को एशेज सीरीज के एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद संभावित टीम में शामिल किया गया है। एडिलेड टेस्ट के दौरान आर्चर के बाएं पांव में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह अगले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। आर्चर हालांकि श्रीलंका के खिलाफ 22 जनवरी से होने वाली तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, आर्चर को टी20 विश्व कप की संभावित टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह श्रीलंका दौरे पर नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इस महीने की शुरुआत में एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को एशेज सीरीज के एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के बावजूद संभावित टीम में शामिल किया गया है। एडिलेड टेस्ट के दौरान आर्चर के बाएं पांव में खिंचाव आ गया था जिसके कारण वह अगले दो टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। आर्चर हालांकि श्रीलंका के खिलाफ 22 जनवरी से होने वाली तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, आर्चर को टी20 विश्व कप की संभावित टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वह श्रीलंका दौरे पर नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इस महीने की शुरुआत में एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के दौरान चोटिल होने के बाद वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
टी20 विश्व कप में इंग्लैंड का कार्यक्रम
इंग्लैंड टी20 विश्व कप में आठ फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद वह वेस्टइंडीज (11 फरवरी को मुंबई में), बांग्लादेश (14 फरवरी को कोलकाता में) और इटली (16 फरवरी को कोलकाता में) के खिलाफ मैच खेलेगा।
इंग्लैंड टी20 विश्व कप में आठ फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद वह वेस्टइंडीज (11 फरवरी को मुंबई में), बांग्लादेश (14 फरवरी को कोलकाता में) और इटली (16 फरवरी को कोलकाता में) के खिलाफ मैच खेलेगा।
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टोंग, ल्यूक वुड।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टोंग, ल्यूक वुड।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, ल्यूक वुड।
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जोश टोंग, ल्यूक वुड।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, ल्यूक वुड।