सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Shafali, Renuka Climb Up; Deepti Sharma Retains No. 1 Spot In ICC Women’s T20I Rankings

ICC Rankings: ताजा रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेटरों का जलवा; शेफाली-रेणुका की छलांग, दीप्ति नंबर-एक पर कायम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 30 Dec 2025 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार

आईसीसी महिला टी20 रैंकिंग के ताजा अपडेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ दिखा। शेफाली वर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर ने शानदार छलांग लगाई, जबकि दीप्ति शर्मा गेंदबाजों में नंबर-1 बनी रहीं। भारत का यह मजबूत प्रदर्शन इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम के आत्मविश्वास को और मजबूती देता है।

Shafali, Renuka Climb Up; Deepti Sharma Retains No. 1 Spot In ICC Women’s T20I Rankings
शेफाली वर्मा-रेणुका ठाकुर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शानदार छलांग लगाई है। 21 वर्षीय शेफाली नवीनतम बल्लेबाजी रैंकिंग में चार पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में लगातार अर्धशतकीय पारियों ने उनकी रैंकिंग में यह उछाल दिलाया।
Trending Videos


शेफाली ने दूसरे टी20 में 34 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए, इसके बाद तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और चौथे मुकाबले में क्रमशः 42 गेंदों पर नाबाद 79 और 46 गेंदों पर नाबाद 79 रन की विस्फोटक पारियां खेलीं। इन प्रदर्शनों ने उन्हें फिर से दुनिया की शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

स्मृति मंधाना स्थिर, जेमिमा को झटका
भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने फॉर्म में वापसी करते हुए चौथे टी20 में शानदार 80 रन बनाए। इसके बावजूद वह बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह खिसककर 10वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा का दबदबा
गेंदबाजों की रैंकिंग में अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वह लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर नंबर-1 बनी हुई हैं। उनके साथ तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर भी टॉप-10 में शामिल हो गई हैं। रेणुका ने आठ स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए संयुक्त रूप से छठा स्थान हासिल किया है। तीसरे टी20 में उनका 4 विकेट पर 21 रन का मैच जिताऊ स्पेल भारत की आठ विकेट की जीत और सीरीज जीत में निर्णायक साबित हुआ।

युवा स्पिनरों को मिला फायदा
भारत की युवा बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी और वैष्णवी शर्मा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। श्री चरणी 17 पायदान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि वैष्णवी शर्मा ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 390 स्थान की जबरदस्त छलांग लगाते हुए 124वां स्थान हासिल किया है। भारत इस समय पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाए हुए है।

श्रीलंका की बल्लेबाजों की भी प्रगति
श्रीलंका की ओर से बाएं हाथ की ओपनर हसीनी परेरा ने बल्लेबाजी रैंकिंग में 114 स्थान की छलांग लगाकर 71वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने हाल के मुकाबलों में 22, 25 और 33 रन की पारियां खेलीं। वहीं, कविशा दिलहारी तीन स्थान ऊपर चढ़कर 79वें नंबर पर पहुंच गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed