सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup 2025 Ajinkya Rahane said Sanju Samson will sit out Shubman Gill and Abhishek sharma to open

Asia Cup 2025: संजू सैमसन होंगे एशिया कप की प्लेइंग 11 का हिस्सा? रहाणे ने दिया जवाब; ओपनर्स के नाम भी बताए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Thu, 21 Aug 2025 09:24 PM IST
विज्ञापन
सार

एशिया कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड के एलान के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम को लेकर बात की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'शुभमन टीम में वापस आ गए हैं और मुझे लगता है कि वे अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। हालांकि, व्यक्तिगत तौर पर मैं संजू सैमसन को टीम में देखना पसंद करूंगा क्योंकि उन्होंने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है।'

Asia Cup 2025 Ajinkya Rahane said Sanju Samson will sit out Shubman Gill and Abhishek sharma to open
अभिषेक-गिल-सैमसन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी से संजू सैमसन के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है। दरअसल, नौ सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।
loader
Trending Videos

'गिल करेंगे अभिषेक के साथ ओपनिंग'
एशिया कप के लिए चुने गए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड के एलान के बाद अजिंक्य रहाणे ने टीम को लेकर बात की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'शुभमन टीम में वापस आ गए हैं और मुझे लगता है कि वे अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। हालांकि, व्यक्तिगत तौर पर मैं संजू सैमसन को टीम में देखना पसंद करूंगा क्योंकि उन्होंने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। वह आत्मविश्वासी खिलाड़ी हैं और बेहतरीन टीम मैन भी। यह किसी भी टीम के लिए बहुत अहम गुण होता है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

संजू का कटेगा पत्ता?
संजू सैमसन का आक्रामक और संतुलित अंदाज टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत की जीत की अहम वजह रहा है। हालांकि, रहाणे ने संकेत दिए हैं कि टीम प्रबंधन शुभमन गिल के हालिया फॉर्म और उनकी अहम भूमिका के चलते संजू पर तरजीह दे सकता है। रहाणे ने आगे कहा, 'संजू बेहतरीन टीम मैन हैं, लेकिन यही टीम मैनेजमेंट के लिए मुश्किल स्थिति है। मेरी राय में शायद संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़े, हालांकि मैं चाहता हूं कि वह प्लेइंग इलेवन में हों। लेकिन गिल और अभिषेक शर्मा ही टीम के लिए ओपनिंग करेंगे।'

गिल का दमदार प्रदर्शन
गिल का हालिया प्रदर्शन प्लेइंग 11 में उनकी दावेदारी को मजबूती दे रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल रहे। वहीं, आईपीएल में भी उन्होंने 650 रन ठोके और 155.87 के स्ट्राइक रेट से गुजरात टाइटंस को प्लेऑफ तक पहुंचाया।

अगरकर ने भी दिए थे संकेत
उल्लेखनीय है कि टीम की घोषणा के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने भी कहा था कि अंतिम फैसला कप्तान और कोच लेंगे। उन्होंने कहा, 'दुबई पहुंचने के बाद टीम के संतुलन को लेकर ज्यादा स्पष्टता मिलेगी। शुभमन शानदार फॉर्म में हैं और संजू भी अच्छा कर रहे हैं। दोनों ही अच्छे विकल्प हैं, साथ ही अभिषेक भी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed