{"_id":"68cb99aef007205b650f584e","slug":"asia-cup-not-educated-showed-true-character-madan-lal-slams-mohammad-yousuf-on-remark-at-suryakumar-yadav-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Madan Lal-Yousuf: 'अनपढ़ लोग हैं, लाइव टीवी पर गाली देना मूर्खता..', मदन लाल ने PAK के मोहम्मद यूसुफ को लताड़ा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Madan Lal-Yousuf: 'अनपढ़ लोग हैं, लाइव टीवी पर गाली देना मूर्खता..', मदन लाल ने PAK के मोहम्मद यूसुफ को लताड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:08 AM IST
विज्ञापन
सार
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल ने यूसुफ के इस बयान की कड़ी निंदा की। मदन लाल ने यूसुफ को अशिक्षित तक कह डाला।

सूर्यकुमार, यूसुफ और मदन लाल
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद पैदा हुए हैंडशेक विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ के बयान ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। यूसुफ ने पाकिस्तानी टीवी चैनल पर भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया, जिससे क्रिकेट फैंस भड़क उठे। अब इस पर भारतीय दिग्गज की प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने यूसुफ को लेकर बयान दिया है। यूसुफ का बयान एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों में तनाव को बढ़ा सकता है। मदन लाल जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कड़ी प्रतिक्रिया से साफ है कि टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ऐसे बयान बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं।

मोहम्मद यूसुफ का विवादित बयान
सामा टीवी पर चर्चा के दौरान यूसुफ ने कहा, 'ये जो *** कुमार हैं, भारत है..वो अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वे किस तरह जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अंपायर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, मैच रेफरी के जरिए पाकिस्तान को टॉर्चर कर रहे हैं।' यूसुफ ने कई बार सूर्यकुमार के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया और यहां तक कि एंकर ने उन्हें बार-बार रोका, लेकिन उन्होंने अपनी भाषा नहीं बदली। पाकिस्तानी एंकर भी इसका लुत्फ उठाते दिखे और हंसते रहे।
सामा टीवी पर चर्चा के दौरान यूसुफ ने कहा, 'ये जो *** कुमार हैं, भारत है..वो अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए कि वे किस तरह जीतने की कोशिश कर रहे हैं। अंपायर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, मैच रेफरी के जरिए पाकिस्तान को टॉर्चर कर रहे हैं।' यूसुफ ने कई बार सूर्यकुमार के लिए अपमानजनक शब्द का प्रयोग किया और यहां तक कि एंकर ने उन्हें बार-बार रोका, लेकिन उन्होंने अपनी भाषा नहीं बदली। पाकिस्तानी एंकर भी इसका लुत्फ उठाते दिखे और हंसते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मदन लाल का कड़ा जवाब
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल ने यूसुफ के इस बयान की कड़ी निंदा की। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'देखिए, ये पाकिस्तानियों का असली किरदार दिखाता है। कोई किसी को गाली कैसे दे सकता है? उन्होंने सिर्फ यही करना सीखा है। गाली देना बिल्कुल गलत है। एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होकर कोई इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करे, ये पूरी तरह मूर्खता है।'
1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर मदन लाल ने यूसुफ के इस बयान की कड़ी निंदा की। एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'देखिए, ये पाकिस्तानियों का असली किरदार दिखाता है। कोई किसी को गाली कैसे दे सकता है? उन्होंने सिर्फ यही करना सीखा है। गाली देना बिल्कुल गलत है। एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होकर कोई इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करे, ये पूरी तरह मूर्खता है।'
मदन लाल बोले- अनपढ़ लोग हैं
मदन लाल ने यूसुफ को अशिक्षित तक कह डाला। मदन लाल ने कहा, 'ये पढ़े-लिखे लोग नहीं हैं, इसीलिए ऐसा करते हैं। हमारे खेल के दिनों में ऐसा कभी नहीं हुआ। स्लेजिंग समझ में आती है, लेकिन लाइव टीवी पर गाली देना गलत है। यही पाकिस्तान है, इसलिए उनकी क्रिकेट गिर रही है। वे हताश लोग हैं क्योंकि वे भारत से लगातार हार रहे हैं।' मदन लाल ने कहा कि ऐसे लोगों को लाइव टीवी पर जगह ही नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'ये लोग पब्लिसिटी के लिए ऐसा करते हैं। हमें ऐसे लोगों के बारे में बात ही नहीं करनी चाहिए।'
मदन लाल ने यूसुफ को अशिक्षित तक कह डाला। मदन लाल ने कहा, 'ये पढ़े-लिखे लोग नहीं हैं, इसीलिए ऐसा करते हैं। हमारे खेल के दिनों में ऐसा कभी नहीं हुआ। स्लेजिंग समझ में आती है, लेकिन लाइव टीवी पर गाली देना गलत है। यही पाकिस्तान है, इसलिए उनकी क्रिकेट गिर रही है। वे हताश लोग हैं क्योंकि वे भारत से लगातार हार रहे हैं।' मदन लाल ने कहा कि ऐसे लोगों को लाइव टीवी पर जगह ही नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, 'ये लोग पब्लिसिटी के लिए ऐसा करते हैं। हमें ऐसे लोगों के बारे में बात ही नहीं करनी चाहिए।'
हैंडशेक विवाद की पृष्ठभूमि
भारत के खिलाड़ियों ने रविवार को खेले गए एशिया कप मुकाबले के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में लिया गया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी।
भारत के खिलाड़ियों ने रविवार को खेले गए एशिया कप मुकाबले के बाद पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में लिया गया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी।