{"_id":"68cba33e29b22b9cb50d312b","slug":"asia-cup-2025-umpire-hit-by-pakistan-fielder-s-throw-leaves-field-mid-match-pakistan-beat-uae-by-41-runs-2025-09-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कहीं की भड़ास, कहीं और निकली! पाकिस्तानी खिलाड़ी का थ्रो अंपायर को लगा, मैदान से तुरंत बाहर ले जाए गए","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
VIDEO: कहीं की भड़ास, कहीं और निकली! पाकिस्तानी खिलाड़ी का थ्रो अंपायर को लगा, मैदान से तुरंत बाहर ले जाए गए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 18 Sep 2025 11:46 AM IST
विज्ञापन
सार
यह जीत पाकिस्तान के लिए राहत लेकर आई क्योंकि उनका टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। यूएई के लिए यह मुकाबला हार के बावजूद यादगार रहा क्योंकि उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और एक शीर्ष टीम को 150 से नीचे रोक दिया।

एशिया कप 2025
- फोटो : Twitter
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप 2025 के ग्रुप लीग चरण में पाकिस्तान और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में एक बड़ा हादसा देखने को मिला। मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को पाकिस्तानी फील्डर की थ्रो लग गई और उन्हें बीच मैच मैदान छोड़ना पड़ा। यह घटना यूएई की पारी के छठे ओवर में हुई जब एक थ्रो वापस बॉलर सैम अयूब की ओर फेंका गया, लेकिन वह सीधे अंपायर के सिर के पिछले हिस्से पर जा लगी।

अंपायर को लगी चोट, रुका मैच
गेंद लगते ही खेल रोकना पड़ा और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तुरंत चिंता जताई। पाकिस्तान टीम के फिजियो मैदान पर आए और पल्लियागुरुगे का कनकशन टेस्ट किया। कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और रिजर्व अंपायर गाजी सोहेल ने उनकी जगह मैदान पर जिम्मेदारी संभाली।
गेंद लगते ही खेल रोकना पड़ा और पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तुरंत चिंता जताई। पाकिस्तान टीम के फिजियो मैदान पर आए और पल्लियागुरुगे का कनकशन टेस्ट किया। कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और रिजर्व अंपायर गाजी सोहेल ने उनकी जगह मैदान पर जिम्मेदारी संभाली।
The ball hit the umpire. pic.twitter.com/xhxrjReokI
— الف (@Offcourseasssad) September 17, 2025
विज्ञापन
विज्ञापन
पाकिस्तान की जीत, भारत से होगा मैच
घटना के बावजूद पाकिस्तान ने यह मुकाबला आराम से 41 रन से जीत लिया और सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ अब पाकिस्तान और भारत के बीच सुपर-4 का हाई-वोल्टेज मुकाबला तय हो गया है। यह मुकाबला रविवार 21 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 146 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन फखर जमां (50 रन, 36 गेंद) ने बनाए, जबकि अंत में शाहीन शाह अफरीदी (29 रन, 14 गेंद)* ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यूएई की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी को बांधे रखा। जुनैद सिद्दीकी (4/18) और लुधियाना में जन्मे स्पिनर सिमरनजीत सिंह (3/26) ने कसी हुई गेंदबाजी की। सिमरनजीत ने मोहम्मद नवाज को आउट करने के बाद मूसेवाला स्टाइल में जश्न भी मनाया।
घटना के बावजूद पाकिस्तान ने यह मुकाबला आराम से 41 रन से जीत लिया और सुपर-4 में जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ अब पाकिस्तान और भारत के बीच सुपर-4 का हाई-वोल्टेज मुकाबला तय हो गया है। यह मुकाबला रविवार 21 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 146 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन फखर जमां (50 रन, 36 गेंद) ने बनाए, जबकि अंत में शाहीन शाह अफरीदी (29 रन, 14 गेंद)* ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यूएई की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी को बांधे रखा। जुनैद सिद्दीकी (4/18) और लुधियाना में जन्मे स्पिनर सिमरनजीत सिंह (3/26) ने कसी हुई गेंदबाजी की। सिमरनजीत ने मोहम्मद नवाज को आउट करने के बाद मूसेवाला स्टाइल में जश्न भी मनाया।
यूएई की पारी बिखरी
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी और 17.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2/16 के आंकड़े हासिल किए। अबरार अहमद ने भी चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। सैम अयूब (1/18) ने भी अपनी फॉर्म जारी रखी और मुहम्मद जोहेब को बोल्ड किया।यूएई के लिए राहुल चोपड़ा (35 रन, 35 गेंद) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे और रन रेट लगातार बढ़ता चला गया।
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम कभी भी मुकाबले में नहीं दिखी और 17.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2/16 के आंकड़े हासिल किए। अबरार अहमद ने भी चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए। सैम अयूब (1/18) ने भी अपनी फॉर्म जारी रखी और मुहम्मद जोहेब को बोल्ड किया।यूएई के लिए राहुल चोपड़ा (35 रन, 35 गेंद) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे और रन रेट लगातार बढ़ता चला गया।
मैच में देरी, पाकिस्तान का ड्रामा
मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ क्योंकि पाकिस्तान ने पहले भारत के खिलाफ हुए हैंडशेक विवाद के बाद मैदान पर उतरने से मना कर दिया था। बाद में पीसीबी और आईसीसी के बीच बात होने के बाद टीम मैदान पर आई। यह जीत पाकिस्तान के लिए राहत लेकर आई क्योंकि उनका टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। यूएई के लिए यह मुकाबला हार के बावजूद यादगार रहा क्योंकि उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और एक शीर्ष टीम को 150 से नीचे रोक दिया।
मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ क्योंकि पाकिस्तान ने पहले भारत के खिलाफ हुए हैंडशेक विवाद के बाद मैदान पर उतरने से मना कर दिया था। बाद में पीसीबी और आईसीसी के बीच बात होने के बाद टीम मैदान पर आई। यह जीत पाकिस्तान के लिए राहत लेकर आई क्योंकि उनका टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप रहा। यूएई के लिए यह मुकाबला हार के बावजूद यादगार रहा क्योंकि उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया और एक शीर्ष टीम को 150 से नीचे रोक दिया।