सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Australia Players Mock India’s No-Handshake Policy Against Pakistan Ahead of ODI Series – Video

IND vs AUS VIDEO: ऑस्ट्रेलिया की घटिया चाल, मार्श-मैक्सवेल-हेजलवुड ने भारत की 'नो हैंडशेक' नीति का उड़ाया मजाक

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 15 Oct 2025 09:51 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलियाई पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने नो हैंडशेक की घटना पर व्यंग्य किया। केयो स्पोर्ट्स नामक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। विवाद होने पर उसे डिलीट भी कर दिया।

Australia Players Mock India’s No-Handshake Policy Against Pakistan Ahead of ODI Series – Video
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भद्दा मजाक - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के दौरान हाथ नहीं मिलाने की भारतीय खिलाड़ियों की नीति को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार मामला क्रिकेट मैदान से बाहर, ऑस्ट्रेलिया में सामने आया है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत के इस रुख का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Trending Videos

 

एशिया कप में नो हैंडशेक से शुरू हुआ विवाद
एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। पूरी भारतीय टीम ने भी इस निर्णय का पालन किया। भारत और पाकिस्तान जब भी तीन बार आमने-सामने आए, भारतीय खिलाड़ियों ने किसी भी तरह का हैंडशेक या अभिवादन नहीं किया।  भारत ने अंततः पाकिस्तान को हराकर एशिया कप अपने नाम किया, लेकिन खेल से ज्यादा सुर्खियां खिलाड़ियों के इस नो हैंडशेक स्टैंड ने बटोरीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

Australia Players Mock India’s No-Handshake Policy Against Pakistan Ahead of ODI Series – Video
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भद्दा मजाक - फोटो : Twitter
कंगारुओं ने 'भारत की कमजोरी' बताकर किया व्यंग्य
अब, भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले, ऑस्ट्रेलियाई पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने इसी घटना पर व्यंग्य किया। केयो स्पोर्ट्स नामक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स नेटवर्क ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो की शुरुआत में एंकर कहता है, 'हम सब जानते हैं कि भारत एक शानदार टीम है... लेकिन हमने उनकी एक बड़ी कमजोरी खोज ली है।' इसके बाद दूसरा एंकर कहता है, 'हमें पता है कि उन्हें पारंपरिक अभिवादन यानी हैंडशेक ज्यादा पसंद नहीं है, तो क्यों न मैच शुरू होने से पहले ही उन्हें कंफ्यूज कर दिया जाए।'

वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के पुरुष और महिला क्रिकेटरों को दिखाया गया है जो यह चर्चा कर रहे हैं कि वे भारतीय खिलाड़ियों का अभिवादन करने के लिए कौन-कौन से अजीबो-गरीब तरीके अपनाएं। कोई हाई-फाइव दिखा रहा है, तो कोई नमस्ते की मुद्रा बना रहा है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों ने आपत्तिजनक इशारे किए और इस पर सब हंसते दिखाई पड़े। विवाद होने पर केयो स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर से इसे डिलीट कर लिया गया है, लेकिन यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारतीय फैंस ने इसे असंवेदनशील मजाक कहा।
 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्तूबर से हो रही है। पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद 23 अक्तूबर को एडिलेड में दूसरा वनडे और 25 अक्तूबर को सिडनी में तीसरा वनडे खेला जाएगा। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। यह मुकाबले 29 अक्तूबर, 31 अक्तूबर, दो नवंबर, छह नवंबर और आठ नवंबर को खेले जाएंगे। वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed