{"_id":"5fba33a78ebc3edc2069f570","slug":"ausvind-in-absence-of-virat-kohli-indian-cricket-team-will-look-weak-says-ian-chappell","type":"story","status":"publish","title_hn":"AUSvIND: 'कोहली के बिना भारतीय टीम कमजोर होगी, लेकिन, युवाओं के पास सुनहरा मौका'","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
AUSvIND: 'कोहली के बिना भारतीय टीम कमजोर होगी, लेकिन, युवाओं के पास सुनहरा मौका'
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अंशुल तलमले
Updated Sun, 22 Nov 2020 03:17 PM IST
विज्ञापन

विराट कोहली
- फोटो : hashguns
विज्ञापन
कोहली एडीलेड में 17 से 21 दिसंबर तक खेले जाने वाले पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए लौट जाएंगे। महान क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि इससे भारतीय टीम में 'बड़ी कमी' आएगी, जिससे चयन दुविधा पैदा होगी, लेकिन श्रृंखला किस दिशा में जाएगी, अंत में फैसला इससे ही होगा।

Trending Videos
77 वर्षीय चैपल को लगता है कि युवा भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपना कौशल दिखाने का यह बेहतरीन मौका होगा। चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम’ में अपने कॉलम में लिखा, 'यह भारतीय बल्लेबाजी क्रम में काफी बड़ी कमी ला देगा और साथ ही यह उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक के लिये खुद के कौशल को दिखाने का मौका प्रदान करेगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, 'अभी तक रोमांचक भिड़ंत का आकार ले रहे मुकाबले में अब एक और मोड़ आ गया है और वह है अहम चयन फैसले। नतीजे का स्तर नीचे भी आ सकता है जो निर्भर करेगा कि कौन सबसे निर्भिक चयनकर्ता है।'
चैपल को लगता है कि कोविड-19 महामारी के दौर में तैयारियों की बात की जाए तो इसमें भारत आगे है। उन्होंने कहा, 'इन गर्मियों में महामारी के कारण बिगड़े हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कार्यक्रम से भारत को पिछले दौरे में मिली जीत को दोहराने की मुहिम में फायदा मिलेगा।'