PAK का बहिष्कार: भारत ने हाथ तक नहीं मिलाया, इंतजार करते खिलाड़ियों के सामने बंद किया ड्रेसिंग रूम का दरवाजा
मैच से ज्यादा चर्चा भारत द्वारा पाकिस्तान के सांकेतिक बहिष्कार की हो रही है। भारत ने पाकिस्तान को खेल के मैदान पर भी आईना दिखाते हुए उनकी किरकिरी कर दी।

विस्तार

मैच के बाद जो हुआ उसने सभी का ध्यान खींचा। आमतौर पर मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव विजयी छक्का लगाने के बाद शिवम दुबे के साथ सीधे पवेलियन की ओर बढ़ गए। भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने आपस में गले मिलकर जीत का जश्न मनाया लेकिन पाकिस्तान टीम से कोई औपचारिकता नहीं निभाई। गौर करने वाली बात यह रही कि टॉस के वक्त भी सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। सोशल मीडिया पर लोग इसे भारत का "साइलेंट बॉयकॉट" (सांकेतिक बहिष्कार) बता रहे हैं।
no handshake with pak players..
— SUMIT (@5UM1T_DBZ) September 14, 2025
good job by surya.. #INDvsPAK pic.twitter.com/FgbN1fomxu
No handshake after winning short.#AsiaCup2025 #INDvsPAK pic.twitter.com/UXL4Jo4xGx
— Raghib Malik (@Oye_Raghib) September 14, 2025

इतना ही नहीं, मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम का एक सदस्य सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद करता नजर आता है, जबकि पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खड़े इंतजार करते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिखता है कि भारतीय खिलाड़ी आपस में जश्न मना रहे थे और जैसे ही पाकिस्तानी टीम एक लाइन बनाकर भारत से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़ती है, भारतीय ड्रेसिंग रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया गया। फैंस का कहना है कि यह कदम केवल क्रिकेट नहीं बल्कि हालिया घटनाओं पर भारत का रुख दर्शाता है। कई पूर्व क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स ने भी इसे स्पोर्टिंग डिप्लोमेसी कहा है।
No handshake by Indian team.
— Aman (@dharma_watch) September 14, 2025
Pakistan waited for handshake but India went to the dressing room and closed the doors.
What a humiliation by Indian team 🤣
Belt treatment for Porkis#INDvPAK #IndianCricket #INDvsPAK #indvspak2025 #AsiaCupT20 #AsiaCup #ShubmanGill #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/zXMXZEmiuP
यह पूरा घटनाक्रम पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारतीय सेना के जवाब से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ महीने पहले पहलगाम में हुए हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। तभी से भारत में पाकिस्तान के खिलाफ खेलों में बहिष्कार की मांग उठ रही थी।
जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कहा, 'हमने टीम के तौर पर फैसला लिया था। हम यहां सिर्फ खेलने आए थे और मैदान पर जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं। हम पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़े हैं। यह जीत हम अपने उन सैनिकों को समर्पित करते हैं जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में हिस्सा लिया और बहादुरी दिखाई। उम्मीद है कि वे हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और कारण देंगे।'
लक्ष्य का पीछा करते हुए युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 13 गेंदों में 31 रन ठोककर भारत को धाकड़ शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जिम्मेदारी संभाली और नाबाद 47 रन (37 गेंद) बनाकर टीम को जीत दिलाई। यह जीत उनके जन्मदिन को और खास बना गई।
भारत की यह लगातार दूसरी जीत है और टीम अब ग्रुप-ए में शीर्ष पर है। अगर पाकिस्तान भी सुपर-फोर के लिए क्वालिफाई करता है तो अगले रविवार को दोनों टीमों की फिर भिड़ंत हो सकती है, जो मौजूदा हालात को देखते हुए और भी रोमांचक होने वाली है।