IND vs PAK: 'कोशिश करेंगे देश को हमेशा गर्व महसूस कराएं', पाकिस्तान के मुंह पर जोरदार तमाचा मारने के बाद गंभीर
दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कोई औपचारिकता नहीं निभाई, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। अब भारत के मुख्य कोच गंभीर का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा...

विस्तार

दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से कोई औपचारिकता नहीं निभाई, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई। मैच के बाद गंभीर ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए खुशी भी जताई।
मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, 'अच्छी जीत थी। टूर्नामेंट में हमारे लिए अभी बहुत क्रिकेट बचा है। यह मैच महत्वपूर्ण था क्योंकि हम पहलगाम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ एकजुटता दिखाना चाहते थे। सबसे अहम है कि हम भारतीय सेना का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने सफल ऑपरेशन सिंदूर चलाया। हम कोशिश करेंगे कि देश को गर्व महसूस कराएं और खुश रखें।'
Gautam Gambhir shares his thoughts following India’s triumph over Pakistan 💬
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
Watch the #DPWorldAsiaCup2025, from Sept 9-28, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #INDvPAK pic.twitter.com/CWS1L6CaCu
यह मुकाबला दोनों देशों के बीच अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले और मई में भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहला आमना-सामना था। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। ऐसे माहौल में मैच का होना ही दबाव में था, और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब बहस हुई।

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत ने पहले गेंदबाजी में पाकिस्तान को सिर्फ 127 रन पर रोका और फिर 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि क्रिकेटिंग नजरिए से मैच एकतरफा रहा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय खिलाड़ियों के पाकिस्तान से हाथ न मिलाने को लेकर हुई। मैच के बाद जब पाकिस्तानी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़े तो वहां का दरवाजा भी बंद कर दिया गया।
सूर्यकुमार यादव से जब इस फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'हमने टीम के तौर पर फैसला लिया। हम यहां सिर्फ खेलने आए थे। हमने सही जवाब दिया। हम बीसीसीआई और सरकार के साथ हैं। मुझे लगता है कि जिंदगी में कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं और यह जीत हमारे बहादुर जवानों को समर्पित है जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया।'

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने पाकिस्तान से हाथ न मिलाने का आइडिया दिया था। इसमें कहा गया है कि गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं और न ही उनसे कोई बातचीत करें। टेलिकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट में ये बातें कही गई हैं। मैच से पहले 'बहिष्कार' की बातें भारतीय ड्रेसिंग रूम तक पहुंच चुकी थीं। इसके बाद सूर्यकुमार और कुछ अन्य खिलाड़ियों ने गंभीर और सपोर्ट स्टाफ से इस पर बात की।
गंभीर ने खिलाड़ियों से कहा कि वे सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखें और सिर्फ खेल पर ध्यान दें। रिपोर्ट के मुताबिक, मैच से पहले गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को समझाया और उनसे कहा, 'सोशल मीडिया से दूरी बनाओ, शोर मत सुनो। तुम्हारा काम है भारत के लिए खेलना। पहलगाम में क्या हुआ था, मत भूलो। हाथ मत मिलाना, बातचीत मत करना, बस मैदान में जाओ, अपना बेस्ट दो और भारत के लिए जीतकर आओ।'

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में फिर से आमने-सामने आ सकती हैं। अगर दोनों टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं तो खिताबी मुकाबले में भी भिड़ंत संभव है। मौजूदा हालात को देखते हुए अगली भिड़ंत और भी ज्यादा रोमांचक होने की संभावना है।