{"_id":"628b91fce392ce01991cb74d","slug":"ban-vs-sl-2nd-test-liton-das-and-mushfiqur-rahim-slam-centuries-against-sri-lanka-in-2nd-test-in-dhaka","type":"story","status":"publish","title_hn":"BAN vs SL 2nd Test: बांग्लादेश ने 24 रन पर गंवा दिए थे पांच विकेट, फिर मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने किया कमाल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BAN vs SL 2nd Test: बांग्लादेश ने 24 रन पर गंवा दिए थे पांच विकेट, फिर मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने किया कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ढाका
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 23 May 2022 07:24 PM IST
विज्ञापन
सार
मुशफिकुर ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक लगाया। पिछले मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 105 रन बनाए थे।। वहीं, लिटन ने पिछले मैच में 88 रन की पारी खेली थी।

खेल जगत की रोचक खबर
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मंगलवार (23 मई) को बांग्लादेश ने खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। टीम के लिए मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने 253 रनों की साझेदारी की। लिटन ने नाबाद 135 और रहीम ने नाबाद 115 रन बनाए।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान मोमिनुल हक का यह फैसला गलत साबित हुआ। 25 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। कसुन रजिथा ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर महमूदूल हसन जॉय को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में असिथा फर्नांडो ने तमीम इकबाल को जयविक्रमा के हाथों कैच करा दिया। दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल सके।
दो विकेट गिर जाने के बाद नजमुल हुसैन और मोमिनुल हक ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। छठे ओवर की पहली गेंद पर फर्नांडो ने मोमिनुल (नौ रन) को डिकवेला के हाथों कैच करा दिया। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर रजिथा ने नजमुल हुसैन (आठ रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगली ही गेंद पर उन्होंने शाकिब अल हसन (00) को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
24 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बाद मुशफिकुर रहीम ने और लिटन दास ने पारी को संभाला। दोनों ने टीम के स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया। मुशफिकुर ने 252 गेंद की पारी में 13 चौके लगाए। वहीं, लिटन ने 221 गेंद की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। मुशफिकुर ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक लगाया। पिछले मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 105 रन बनाए थे।। वहीं, लिटन ने पिछले मैच में 88 रन की पारी खेली थी।

Trending Videos
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान मोमिनुल हक का यह फैसला गलत साबित हुआ। 25 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। कसुन रजिथा ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर महमूदूल हसन जॉय को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगले ओवर में असिथा फर्नांडो ने तमीम इकबाल को जयविक्रमा के हाथों कैच करा दिया। दोनों ओपनर खाता भी नहीं खोल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो विकेट गिर जाने के बाद नजमुल हुसैन और मोमिनुल हक ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। छठे ओवर की पहली गेंद पर फर्नांडो ने मोमिनुल (नौ रन) को डिकवेला के हाथों कैच करा दिया। सातवें ओवर की चौथी गेंद पर रजिथा ने नजमुल हुसैन (आठ रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। अगली ही गेंद पर उन्होंने शाकिब अल हसन (00) को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
24 रन पर पांच विकेट गिर जाने के बाद मुशफिकुर रहीम ने और लिटन दास ने पारी को संभाला। दोनों ने टीम के स्कोर को 250 रन के पार पहुंचाया। मुशफिकुर ने 252 गेंद की पारी में 13 चौके लगाए। वहीं, लिटन ने 221 गेंद की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया। मुशफिकुर ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक लगाया। पिछले मैच में शतक लगाया था। उन्होंने 105 रन बनाए थे।। वहीं, लिटन ने पिछले मैच में 88 रन की पारी खेली थी।