सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India have qualified for the Super 4s race of Asia Cup points table update after eight matches

Asia Cup: ग्रुप ए से भारत एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा, दूसरे स्थान के लिए पाकिस्तान-यूएई में होगी टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 15 Sep 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
सार

भारत दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर है और उसका नेट रन रेट प्लस 4.793 का है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है जिसने दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक जुटाए हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 1.649 का है।

India have qualified for the Super 4s race of Asia Cup points table update after eight matches
भारतीय टीम - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूएई ने ग्रुप ए के मैच में ओमान को हराया जिससे भारत आधिकारिक रूप से अगले दौर में पहुंच गया। ग्रुप ए से भारत पहला देश है जो अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर गया है। दूसरे स्थान के लिए पाकिस्तान और यूएई के बीच टक्कर होगी। 
loader
Trending Videos

भारत ने जीते हैं दोनों मैच 
भारत ने एशिया कप में शानदार शुरुआत की है और अपने पहले दो मैच जीते हैं। भारत ने यूएई को नौ विकेट से हराया था, जबकि पाकिस्तान को सात विकेट से शिकस्त देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी। भारत दो मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर ग्रुप ए में शीर्ष पर है और उसका नेट रन रेट प्लस 4.793 का है। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान है जिसने दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक जुटाए हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 1.649 का है। यूएई के भी पाकिस्तान की तरह दो अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस 2.030 है और वह तीसरे स्थान पर है। वहीं, ओमान ने शुरुआती दोनों मैच गंवाए हैं और वह चौथे स्थान पर है तथा सुपर चार चरण की दौड़ से बाहर हो गई है।  
विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रुप ए से पाकिस्तान और यूएई में से एक टीम सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई करेगा। पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर को मुकाबला होगा और इस मैच की विजेता टीम इस ग्रुप से अगले चरण में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं, ग्रुप बी से श्रीलंका ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सुपर चार चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है, जबकि हांगकांग की टीम ग्रुप चरण में तीन में से एक भी मैच नहीं जीत सकी और उसका सफर समाप्त हो गया। दूसरे स्थान के लिए अब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। 

भारत ने अब तक किया है दमदार प्रदर्शन
भारत एशिया कप में अपने खिताब का बचाव करने उतरा है। भारत ने 2023 में 50 ओवर के प्रारूप में खेले गए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को हराया था। अब सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। भारत ने यूएई के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था और यूएई की टीम को 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन ढेर कर दिया था और 4.3 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। भारत ने इसके बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की टीम को सात विकेट से रौंदा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed