{"_id":"6283d43b61a3a147103b104a","slug":"ban-vs-sl-test-bangladesh-counterattacked-with-tamim-iqbal-tenth-test-century-liton-das-and-mushfiqur-rahim-hits-half-centuries","type":"story","status":"publish","title_hn":"BAN vs SL Test: तमीम के दसवें टेस्ट शतक के साथ बांग्लादेश ने किया पलटवार, लिटन दास और मुशफिकुर का अर्धशतक","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BAN vs SL Test: तमीम के दसवें टेस्ट शतक के साथ बांग्लादेश ने किया पलटवार, लिटन दास और मुशफिकुर का अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चटगांव
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 17 May 2022 10:28 PM IST
विज्ञापन
सार
एंजेलो मैथ्यूज के 199 रन की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे जिससे बांग्लादेश की टीम सिर्फ 79 रन से पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले तमीम ने 217 गेंद में 15 चौकों से 133 रन की पारी खेली।

तमीम इकबाल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के 10वें टेस्ट शतक से बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन मंगलवार को चटगांव में पहली पारी में तीन विकेट पर 318 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। मांसपेशियों में जकड़न के कारण रिटायर्ड हर्ट होने से पहले तमीम ने 217 गेंद में 15 चौकों से 133 रन की पारी खेली। लिटन दास (नाबाद 54) और मुशफिकुर रहीम (नाबाद 53) ने चौथे विकेट के लिए 98 रन की अटूट साझेदारी करके बांग्लादेश की स्थिति मजबूत की।
एंजेलो मैथ्यूज के 199 रन की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे जिससे बांग्लादेश की टीम सिर्फ 79 रन से पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 76 रन से की। श्रीलंका की पारी के दौरान फर्नांडो के हेलमेट में गेंद लगी थी। सुबह चार ओवर फेंकने के बाद उनका चिकित्सा परीक्षण हुआ और वह मैच से बाहर हो गए।
कासुन रजिता ने कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उनकी जगह ली। तमीम ने आफ स्पिनर रमेश मेंडिस पर चौके के साथ सिर्फ 73 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। तमीम और महमूदुल हसन (58) के बीच 162 रन की साझेदारी हुई। तमीम ने 162 गेंद में शतक पूरा किया।

Trending Videos
एंजेलो मैथ्यूज के 199 रन की बदौलत श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे जिससे बांग्लादेश की टीम सिर्फ 79 रन से पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 76 रन से की। श्रीलंका की पारी के दौरान फर्नांडो के हेलमेट में गेंद लगी थी। सुबह चार ओवर फेंकने के बाद उनका चिकित्सा परीक्षण हुआ और वह मैच से बाहर हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कासुन रजिता ने कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उनकी जगह ली। तमीम ने आफ स्पिनर रमेश मेंडिस पर चौके के साथ सिर्फ 73 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। तमीम और महमूदुल हसन (58) के बीच 162 रन की साझेदारी हुई। तमीम ने 162 गेंद में शतक पूरा किया।