फाइनल की जंग: हुई बांग्लादेश के सबसे बड़े प्लेयर की वापसी, बढ़ी श्रीलंका की मुश्किलें

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम के बीच निदहास ट्रॉफी का शुक्रवार को होने वाला ग्रुप मैच सेमीफाइनल हो गया है। त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह 18 मार्च को फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगी। दोनों टीमों के एक-एक जीत के साथ दो अंक हैं। श्रीलंका टीम ने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हराया था जबकि बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 215 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

यदि यह मैच बारिश के कारण धुल गया तो मेजबान श्रीलंका को फायदा होगा क्योंकि उसका रनरेट बांग्लादेश से बेहतर है। इस टूर्नामेंट में मिली पिछली हार से पहले श्रीलंका का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर रहा है। उन्होंने बांग्लादेश को उसके घर में टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज में हराया।
त्रिकोणीय वन-डे सीरीज के फाइनल में भी बांग्लादेश को मात दी जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे की थी। श्रीलंका की टीम को इस मैच में भी कप्तान दिनेश चांदीमल की सेवाएं नहीं मिलेंगी जोकि टीम की धीमी ओवर गति के कारण दो मैचों के लिए निलंबित हैं। उनकी जगह थिषारा परेरा कमान संभालेंगे।
मेजबान टीम को बल्लेबाजी में फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस और कुसल परेरा के अलावा उपुल थरंगा और कप्तान थिसारा परेरा से उम्मीदें होंगी। बांग्लादेश को अपने शीर्ष क्रम से आस होगी जो एक मैच में ही चल पाया है लेकिन भारत के खिलाफ दोनों मैचों में खास कुछ नहीं कर सका। मुशफिकुर रहीम उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे जो पिछले दो मैचों से वह दिखा रहे हैं।
ऑलराउंडर शाकिब की वापसी से बांग्लादेश मजबूत

बांग्लादेश टीम का अपने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी से मनोबल बढ़ा होगा। उंगली की चोट के कारण शाकिब त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले खेले गए टीम के मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे। उनकी वापसी से बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी मजबूत होगी।
खुद कप्तान महमुदुल्लाह ने माना है कि उनके बल्लेबाजों को और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलने को बेताब हैं। भारत के खिलाफ भी हमने अच्छा किया लेकिन हमें मुशफिकुर रहीम के अलावा अन्य बल्लेबाजों से भी अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है।
टीमें इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश: महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कयास, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, अबु हैदर, शाकिब अल हसन, अबु जावेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास।
मैच का समय : रात्रि 7 बजे से
प्रसारण: डी स्पोर्ट पर
निदहास ट्रॉफी अंक तालिका
टीम मैच जीत हार अंक रन रेट
भारत 04 03 01 06 0.377
श्रीलंका 03 01 02 02 -0.072
बांग्लादेश 03 01 02 02 -0.436