सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   bangladesh vs sri lanka nidahas trophy sixth t20 match preview

फाइनल की जंग: हुई बांग्लादेश के सबसे बड़े प्लेयर की वापसी, बढ़ी श्रीलंका की मुश्किलें

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला Updated Thu, 15 Mar 2018 08:36 PM IST
विज्ञापन
bangladesh vs sri lanka nidahas trophy sixth t20 match preview
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - फोटो : file
विज्ञापन

श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम के बीच निदहास ट्रॉफी का शुक्रवार को होने वाला ग्रुप मैच सेमीफाइनल हो गया है। त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के मुकाबले में जो टीम जीतेगी वह 18 मार्च को फाइनल में भारतीय टीम से भिड़ेगी। दोनों टीमों के एक-एक जीत के साथ दो अंक हैं। श्रीलंका टीम ने पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हराया था जबकि बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ 215 रन का लक्ष्य हासिल किया था।

loader
Trending Videos


यदि यह मैच बारिश के कारण धुल गया तो मेजबान श्रीलंका को फायदा होगा क्योंकि उसका रनरेट बांग्लादेश से बेहतर है। इस टूर्नामेंट में मिली पिछली हार से पहले श्रीलंका का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर रहा है। उन्होंने बांग्लादेश को उसके घर में टेस्ट मैच और टी-20 सीरीज में हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


त्रिकोणीय वन-डे सीरीज के फाइनल में भी बांग्लादेश को मात दी जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे की थी। श्रीलंका की टीम को इस मैच में भी कप्तान दिनेश चांदीमल की सेवाएं नहीं मिलेंगी जोकि टीम की धीमी ओवर गति के कारण दो मैचों के लिए निलंबित हैं। उनकी जगह थिषारा परेरा कमान संभालेंगे। 

मेजबान टीम को बल्लेबाजी में फॉर्म में चल रहे कुसल मेंडिस और कुसल परेरा के अलावा उपुल थरंगा और कप्तान थिसारा परेरा से उम्मीदें होंगी। बांग्लादेश को अपने शीर्ष क्रम से आस होगी जो एक मैच में ही चल पाया है लेकिन भारत के खिलाफ दोनों मैचों में खास कुछ नहीं कर सका। मुशफिकुर रहीम उसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे जो पिछले दो मैचों से वह दिखा रहे हैं। 

ऑलराउंडर शाकिब की वापसी से बांग्लादेश मजबूत

bangladesh vs sri lanka nidahas trophy sixth t20 match preview
शाकिब अल हसन - फोटो : file

बांग्लादेश टीम का अपने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की वापसी से मनोबल बढ़ा होगा। उंगली की चोट के कारण शाकिब त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के पहले खेले गए टीम के मैचों में हिस्सा नहीं ले सके थे। उनकी वापसी से बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी मजबूत होगी।

खुद कप्तान महमुदुल्लाह ने माना है कि उनके बल्लेबाजों को और बेहतर करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले खेलने को बेताब हैं। भारत के खिलाफ भी हमने अच्छा किया लेकिन हमें मुशफिकुर रहीम के अलावा अन्य बल्लेबाजों से भी अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है। 

टीमें इस प्रकार हैं: 

bangladesh vs sri lanka nidahas trophy sixth t20 match preview
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - फोटो : file
श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), सुरंगा लकमल, उपुल थरंगा, धनुष्का गुणातिलका, कुसल मेंडिस, दासुन शनाका, कुसल जेनिथ परेरा, जीवन मेंडिस, इसरू उदाना, अकिला धनंजय, अमिला अपोंसो, नुवान प्रदीप, दुष्मांता, धनंजय डी सिल्वा। 

बांग्लादेश: महमुदुल्लाह (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कयास, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, मुस्ताफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद, अबु हैदर, शाकिब अल हसन, अबु जावेद, अरिफुल हक, नजमुल इस्लाम, नुरुल हसन, मेहदी हसन, लिटन दास।  

मैच का समय : रात्रि 7 बजे से 
प्रसारण: डी स्पोर्ट पर


निदहास ट्रॉफी अंक तालिका 
टीम    मैच    जीत    हार    अंक    रन रेट
भारत    04    03    01    06    0.377
श्रीलंका  03    01    02    02    -0.072
बांग्लादेश 03    01    02    02    -0.436
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed