{"_id":"5e4160418ebc3ee6033e4e2f","slug":"bcci-apex-council-to-appoint-ethics-officer-and-ombudsman-ica-set-to-get-funding","type":"story","status":"publish","title_hn":"BCCI की अपेक्स काउंसिल करेगी एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल की नियुक्ति","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BCCI की अपेक्स काउंसिल करेगी एथिक्स ऑफिसर और लोकपाल की नियुक्ति
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Mon, 10 Feb 2020 07:23 PM IST
विज्ञापन
बीसीसीआई
विज्ञापन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अपेक्स काउंसिल (शीर्ष परिषद) की रविवार को हुई दूसरी बैठक में एथिक्स ऑफिसर की नियुक्ति और भारतीय क्रिकेटर संघ के लिए कोष जारी करने को मंजूरी दी गई।
Trending Videos
पिछले साल फरवरी में बीसीसीआई ने न्यायमूर्ति डी के जैन को पहला लोकपाल नियुक्त किया गया था। वह आचरण अधिकारी का भी काम देख रहे थे जब सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और कपिल देव जैसे बड़े खिलाड़ियों के हितों के टकराव का मसला उभरा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब देखना है कि जैन के कार्यकाल का विस्तार होता है या सौरव गांगुली की अगुवाई वाला बोर्ड नई नियुक्ति करता है। इसके साथ ही आईसीए के कोषों को जारी करने का फैसला भी लिया गया। यह भारत में खिलाड़ियों का पहला संघ है जो लोढ़ा समिति की सिफारिशों के आधार पर गठित किया गया। इसे शुरुआती तौर पर बीसीसीआई से अनुदान मिलेगा लेकिन बाद में खुद पैसा जुटाना होगा।