Palash-Smriti Haldi Video: हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे पलाश-स्मृति, महिला क्रिकेटर्स भी थिरकीं; देखें वीडियो
Smriti Mandhana Haldi: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ म्यूजिशियन और फिल्म डायरेक्टर पलाश मुच्छल की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
विस्तार
विज्ञापनविज्ञापन
भारतीय महिला टीम ने भी बिखेरा जलवा
हल्दी फंक्शन का पूरा माहौल जबरदस्त येलो थीम में ढला हुआ था। स्मृति के साथ शफाली वर्मा, रिचा घोष, श्रेयंका पाटिल, रेनुका सिंह, शिवाली शिंदे, राधा यादव और जेमिमा येलो ड्रेस पहनकर बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं।
पलाश-स्मृति ने साथ में किया डांस
दोनों की हल्दी सेरेमनी से कई तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें पलाश और स्मृति के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर जाहिर हो रही है। दोनों खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंडिया सिंगिंग सेंसेशन पलक मुच्छल ने भी इस मौके पर अपने भाई पलाश को हल्दी लगाई। इस सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
संगीतकार पलाश मुच्छल ने महिला विश्व कप के फाइनल के वेन्यू डीवाई पाटिल स्टेडियम ले जाकर भारतीय टीम की उपकप्तान स्मृति मंधना को प्रपोज किया था। इसका वीडियो भी पलाश ने सोशल मीडिया पर साझा किया। पलाश ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दिख रहा है कि वह मंधाना की आंख में पट्टी बांधकर डीवाई पाटिल स्टेडियम लाए और उन्होंने पिच पर आकर उनकी आंखों से पट्टी हटाई। पलाश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'उसने हां कह दिया है।' मंधाना की आंख से जब पट्टी हटी तो उन्होंने देखा कि पलाश घुटने पर बैठे हुए हैं और उन्होंने प्रपोज कर रहे हैं। मंधाना के चेहरे पर इस सरप्राइज की खुशी साफ देखने मिली और उन्होंने पलाश का प्रपोजल स्वीकार किया। इसके कुछ देर बाद पलाश और मंधाना के दोस्त भी पिच पर पहुंचे और सबने मिलकर इस पल का आनंद उठाया।
शुरू हुईं दोनों की शादी की रस्में
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल महाराष्ट्र के सांगली गांव में सात फेरे लेंगे। 23 नवंबर को दोनों विवाह सूत्र में बंधेंगे। इस हाईप्रोफाइल शादी के आमंत्रण कार्ड इंदौर में पलाश परिवार के रिश्तेदारों व मेहमानों को भी बंटे हैं। शादी और उसके बाद होने वाली पार्टी सांगली में होगी। शादी के बाद इंदौर में रिसेप्शन देने की योजना अभी मुच्छल परिवार ने नहीं बनाई है। बताया जा रहा है कि पलाश व स्मृति शादी के बाद एक पार्टी मुंबई में दे सकते हैं, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और क्रिकेटर शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मंधाना को पत्र लिखकर उनके विवाह के लिए उन्हें बधाई दी थी।