ऋतिक रोशन ने ‘वॉर 2’ के खराब प्रदर्शन पर किया व्यंग्य! फिल्म को लेकर विदेश में कह दी ये बात; वीडियो वायरल
Hrithik Roshan Viral Video: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। अब अभिनेता ने अपनी फिल्म के प्रदर्शन पर व्यंग्य किया है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
विस्तार
यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी 'वॉर 2' को करीब 400 करोड़ रुपये में बनाया गया था। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन ने हाल ही अपनी फिल्म 'वॉर 2' को लेकर एक बड़ा बयान दिया, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखें वीडियो।
क्या बोले ऋतिक रोशन?
अभिनेता ऋतिक रोशन दुबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वायरल वीडियो में कार्यक्रम के होस्ट ने अभिनेता को सुपरस्टार कहकर संबोधित किया। इस पर एक्टर ने कहा कि उनकी पिछली फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इसके बावजूद इतना प्यार पाकर अच्छा लग रहा है, धन्यवाद। आगे वीडियो में, होस्ट कहते दिख रहे हैं कि यहां मौजूद सुपरस्टार के लिए जोरदार तालियां हो जाएं।
“my film just bombed at box office so this just feels good to get all the love”
— n🦦 (@inlostworlld) November 21, 2025
isko koi aur kya troll karega he trolls himself so much😭😭 pic.twitter.com/va1OxV2YjH
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। अभिनेता के इस बयान पर सभी अपनी राय दे रहे हैं।
Doesn't promote, doesn't care. So the success or failure of his films won't matter.
— Nitin Mohan (@initin90) November 21, 2025
Isme troll kya hai.. he knows his last few film didn't work. And he appreciates the audience for the love. What's the point. You should be aware of where you are at. And he is. Which is good.
— প্রসেনজিৎ..☭ Prasenjit.. (@PrasenjiTweets) November 21, 2025
HR unfiltered 😂
— Ꭺʀɢʜʏᴀ (@ARGHYA421) November 21, 2025
यह खबर भी पढ़ें: Palash-Smriti Haldi Video: हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे पलाश-स्मृति, महिला क्रिकेटर्स भी थिरकीं; देखें वीडियो
एक नजर फिल्म ‘वॉर 2’ पर
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। फिल्म को करीब 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाय गया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड मात्र 364.35 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने भारत में 282.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म में फिल्म में ऋतिक और जुनियर एनटीआर के बीच टकराव दिखाया गया है। वहीं इसमें ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा, अनिल कपूर, वरुण बडोला, अरिस्ता मेहता और अन्य कलाकार हैं।