सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Sakshi Tanwar Birthday Known For Serial Bade Achhe Lagte hain To Movie Dangal Actress Career Facts

टीवी पर किया ऐसा सीन, मच गया हंगामा; निजी जिंदगी को रखा सीक्रेट, जानें साक्षी तंवर से जुड़े अनसुने किस्से

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Mon, 12 Jan 2026 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार

Sakshi Tanwar Birthday: आज टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस साक्षी तंवर अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर जानिए उनकी करियर जर्नी से जुड़े कुछ चर्चित और अनसुने किस्से। 

Sakshi Tanwar Birthday Known For Serial Bade Achhe Lagte hain To Movie Dangal Actress Career Facts
साक्षी तंवर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजस्थान के अलवर में जन्मी साक्षी तंवर (12 जनवरी 1973) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान आईएएस बनने का सपना देखा था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। एक दोस्त के कहने पर साक्षी ने यूं ही दूरदर्शन के एक शो ‘अलबेला सुर मेला’ के लिए ऑडिशन दिया। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह इस शो के लिए सेलेक्ट होंगी, लेकिन ऐसा हुआ। यही से साक्षी तंवर ने मनोरंजन जगत में कदम रखा। आगे चलकर वह टीवी की दुनिया की मशहूर बहू बनीं। हिंदी फिल्मों में अभिनय के रंग जमाए। जानिए, साक्षी तंवर के करियर, जिंदगी से जुड़े अनसुने किस्से।  

Trending Videos

सीरियल ‘कहानी घर घर की’ से हुईं मशहूर  
साल 2000 में साक्षी तंवर ने एकता कपूर का सीरियल ‘कहानी घर घर की’ किया। इस सीरियल में उन्होंने पार्वती नाम की संस्कारी बहू का रोल किया। यह सीरियल लगभग आठ साल तक दर्शकों का मनाेरंजन करता रहा। इस सीरियल के कारण साक्षी को घर-घर पहचान मिली। वह टीवी की सबसे चर्चित एक्ट्रेस बनीं। इसके बाद भी वह कुछ चर्चित सीरियल में नजर आईं। लेकिन साल 2011 में फिर से साक्षी तंवर ने एकता कपूर प्रोड्यूस सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ किया। इस सीरियल से एक बार फिर वह छोटे पर्दे पर छा गईं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

Sakshi Tanwar Birthday Known For Serial Bade Achhe Lagte hain To Movie Dangal Actress Career Facts
सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में साक्षी तंवर और राम कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम@sonytvofficial

टीवी पर किसिंग सीन देकर मचा दिया हंगामा 
सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी तंवर ने एक्टर राम कपूर के साथ लगभग 17 मिनट लंबा इंटीमेट सीन दिया। इसमें एक किसिंग सीन भी शामिल था। इस सीन को देखकर फैंस दंग रह गए। साथ ही कई लोगों ने इस तरह के सीन टीवी पर दिखाए जाने पर एक्टर्स की खूब आलोचना की। खुद साक्षी तंवर भी इस सीन को करने के बाद बहुत रोई थीं।  

2000 करोड़ी फिल्म का बनीं हिस्सा
साक्षी तंवर ने टीवी पर धाक जमाने के बाद फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार किए। फिर साल 2016 में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में काम किया। इस फिल्म में वह आमिर खान के किरदार की पत्नी के रोल में दिखीं। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 

कई फिल्मों-सीरीज में जमाया अभिनय का रंग 
साक्षी ने सनी देओल के साथ फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ में काम किया, इस फिल्म में उन्होंने खूब गालियां दीं। यह फिल्म भी उनके करियर को अलग मोड़ देने वाली साबित हुई। साल 2024 में उन्होंने ‘शर्मा जी की बेटियां’ नाम की एक फिल्म की थी, जिसमें उनके अभिनय को खूब सराहा गया। कुछ वेब सीरीज का भी वह हिस्सा रही हैं। साल 2025 में साक्षी तंवर, ईशान खट्टर स्टारर सीरीज ‘द राॅयल्स’ में अलग ही अंदाज में नजर आईं। 

Sakshi Tanwar Birthday Known For Serial Bade Achhe Lagte hain To Movie Dangal Actress Career Facts
साक्षी तंवर की बेटी दित्या - फोटो : इंस्टाग्राम@sakshitanwar4
शादी नहीं की, एक बेटी को लिया गोद 
साक्षी तंवर की चर्चा हमेशा उनके काम काे लेकर रही है। उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस या मीडिया को कभी कुछ पता नहीं चला। आज तक उनका किसी के साथ नाम भी नहीं जुड़ा है। साक्षी अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखती हैं। साक्षी 53 साल की हो चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है। साल 2018 में उन्होंने एक 9 महीने की बच्ची को गोद लिया, जिसका नाम दित्या है। साक्षी अपनी गोद ली हुई बेटी की परवरिश कर रही हैं।

साक्षी तंवर से जुड़ी कुछ खास बातें  
  • एक्टिंग में आने से पहले पढ़ाई के दौरान साक्षी ने एक ज्वेलरी शॉप पर काम किया, जहां उन्हें एक महीने में सिर्फ 900 रुपये स्टेपेंड मिलता था। 
  • मास कम्यूनिकेशन के इंट्रेंस एग्जाम में साक्षी तंवर पास नहीं हो सकी थीं। 
  • साल 2022 की फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में साक्षी तंवर शामिल हुईं। टीवी से जुड़े कम ही सेलिब्रिटी को ऐसी अचीवमेंट मिली है। 
  • साक्षी के नाम दो इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड किए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed