AUS Inning
119/10 (18.2 ov)
Target: 168
Adam Zampa 0(1)*
Nathan Ellis 2 (5)
India won by 48 runs
{"_id":"690b8343503eac7c0301d238","slug":"deepti-reveals-secret-of-success-in-meet-with-pm-modi-amanjot-s-fumble-catch-also-in-spotlight-know-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PM Modi-Team India: पीएम मोदी से मुलाकात में दीप्ति ने बताया सफलता का राज, अमनजोत के 'फंबल कैच' की भी हुई बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PM Modi-Team India: पीएम मोदी से मुलाकात में दीप्ति ने बताया सफलता का राज, अमनजोत के 'फंबल कैच' की भी हुई बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:33 PM IST
सार
मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने 2017 के विश्वकप फाइनल की यादें भी ताजा कीं, जब भारत फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था। उन्होंने बताया कि तब भी पीएम मोदी ने टीम से मुलाकात कर उन्हें निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी थी।
विज्ञापन
दीप्ति शर्मा-अमनजोत कौर-पीएम मोदी
- फोटो : deepti sharma (insta)-pti-bcci
विज्ञापन
विस्तार
विश्वकप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने टीम को शानदार जीत की बधाई दी और उनके प्रदर्शन की सराहना की। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम मोदी के साथ कई यादगार लम्हे साझा किए।
Trending Videos
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम
- फोटो : ANI
मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों ने 2017 के विश्वकप फाइनल की यादें भी ताजा कीं, जब भारत फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था। उन्होंने बताया कि तब भी पीएम मोदी ने टीम से मुलाकात कर उन्हें निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम
- फोटो : ANI
पीएम मोदी का संदेश बना दीप्ति शर्मा की प्रेरणा
टीम की स्टार ऑलराउंडर और विश्वकप 2025 की प्लेयर ऑफ द सीरीज दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से दोबारा मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 2017 में पीएम मोदी द्वारा दिया गया 'लगातार मेहनत करते रहो' वाला संदेश उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट बना। दीप्ति ने इस टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 22 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
टीम की स्टार ऑलराउंडर और विश्वकप 2025 की प्लेयर ऑफ द सीरीज दीप्ति शर्मा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से दोबारा मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही थीं। उन्होंने कहा कि 2017 में पीएम मोदी द्वारा दिया गया 'लगातार मेहनत करते रहो' वाला संदेश उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट बना। दीप्ति ने इस टूर्नामेंट में 215 रन बनाए और 22 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम
- फोटो : ANI
पीएम ने पूछा दीप्ति के टैटू का रहस्य
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दीप्ति से उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू और इंस्टाग्राम पर लिखे 'जय श्री राम' के अर्थ के बारे में पूछा। दीप्ति ने मुस्कुराते हुए बताया कि यह उनके लिए शक्ति और प्रेरणा का प्रतीक है।
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दीप्ति से उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू और इंस्टाग्राम पर लिखे 'जय श्री राम' के अर्थ के बारे में पूछा। दीप्ति ने मुस्कुराते हुए बताया कि यह उनके लिए शक्ति और प्रेरणा का प्रतीक है।
पीएम मोदी से मिली भारतीय टीम
- फोटो : ANI
अमनजोत के 'फंबल कैच' की भी हुई चर्चा
प्रधानमंत्री ने फाइनल मैच में अमनजोत कौर के यादगार कैच की भी तारीफ की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'यह ऐसा फंबल है जिसे देखना मुझे पसंद है।' अमनजोत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल. वोलवार्ट का महत्वपूर्ण कैच पकड़ा था, जो 98 गेंदों में 101 रन बनाकर खेल रही थीं। उनके आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई थी। प्रधानमंत्री ने अंत में पूरी टीम को भारत का गौरव बताया और कहा कि देश की ये बेटियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।
प्रधानमंत्री ने फाइनल मैच में अमनजोत कौर के यादगार कैच की भी तारीफ की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'यह ऐसा फंबल है जिसे देखना मुझे पसंद है।' अमनजोत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल. वोलवार्ट का महत्वपूर्ण कैच पकड़ा था, जो 98 गेंदों में 101 रन बनाकर खेल रही थीं। उनके आउट होने के बाद भारत की जीत लगभग तय हो गई थी। प्रधानमंत्री ने अंत में पूरी टीम को भारत का गौरव बताया और कहा कि देश की ये बेटियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेंगी।