सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   England coach Brendon McCullum backing Gautam Gambhir and believe Team India achieve success under him
AUS Inning
119/10 (18.2 ov)
Target: 168
Adam Zampa 0(1)*
Nathan Ellis 2 (5)
India won by 48 runs

IND vs ENG: इंग्लैंड के कोच मैकुलम ने गंभीर के नेतृत्व को सराहा, बोले - आशा है भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Mon, 20 Jan 2025 08:05 PM IST
सार

पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद सभी प्रारूपों में भारत के मुख्य कोच का पद संभालने वाले गंभीर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है।

विज्ञापन
England coach Brendon McCullum backing Gautam Gambhir and believe Team India achieve success under him
गौतम गंभीर - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम की नजरें सीमित ओवरों के प्रारूप में दम दिखाने पर टिकी होंगी। इस सीरीज में एक बार फिर मुख्य कोच गौतम गंभीर की परीक्षा होगी जो पिछले कुछ समय से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि, इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने गंभीर के नेतृत्व को सराहा और भरोसा जताया कि उनके नेतृत्व भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। 
Trending Videos

गंभीर को आलोचनाओं का करना पड़ रहा सामना
पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की खिताबी जीत के बाद सभी प्रारूपों में भारत के मुख्य कोच का पद संभालने वाले गंभीर को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गहन जांच से गुजरना पड़ रहा है। राहुल द्रविड़ की जगह भारत के मुख्य कोच बनने वाले गंभीर के नेतृत्व ने भारत ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई थी, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी। हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार से उनके लिए चीजें कठिन हो गईं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

गंभीर के साथ केकेआर में काम कर चुके हैं मैकुलम 
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मैकुलम गंभीर के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में साथ काम कर चुके हैं। मैकुलम का मानना है कि गंभीर अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाएंगे। मैकुलम ने कहा, मैंने गौतम गंभीर के साथ काम किया है और वह उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता हैं। इससे पहले भी जब उन्हें कोई जिम्मेदारी सौंपी गई तो उन्होंने उसे बहुत अच्छी तरह से निभाया और बेहतर परिणाम हासिल किए। वह अभी इस टीम के साथ जुड़ ही रहा है, लेकिन मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह अपनी प्रतिभा से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। इंग्लैंड को उनसे मुकाबला करने के लिए नया तरीका ढूंढना होगा क्योंकि उनकी खेल की शैली भी हमारी तरह ही है।

गंभीर ने जब से पदभार संभाला है, तभी से वह टीम में स्टार कल्चर के खिलाफ रहे हैं। हाल में मीडिया में खबरें आई कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों के लिए 10 सूत्रीय नीति निर्धारित की है। हालांकि, कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने गंभीर के कोचिंग करने के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। भारत ने गंभीर के कार्यकाल के दौरान 10 में से छह टेस्ट मैच हारे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed