सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   England head coach Brendon McCullum admitted India deserved to win the final Test of Anderson-Tendulkar trophy
AUS Inning
118/8 (17.5 ov)
Target: 168
Ben Dwarshuis 5(6)*
Nathan Ellis 1 (4)
Australia need 50 runs in 13 remaining balls

IND vs ENG: इंग्लैंड के कोच मैकुलम भी हुए भारतीय टीम के मुरीद, बताया जीत का हकदार; बोले- उन्होंने अच्छा खेला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 06 Aug 2025 10:54 AM IST
सार

मैकुलम ने माना कि इंग्लैंड को अभी कई क्षेत्रों में काम करना है, क्योंकि अब उनका ध्यान इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज पर है।

विज्ञापन
England head coach Brendon McCullum admitted India deserved to win the final Test of Anderson-Tendulkar trophy
ब्रेंडन मैकुलम - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने इस बात को स्वीकार किया है कि भारत द ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच को जीतने का हकदार था। भारत ने इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट मैच में हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी थी। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन चाहिए थे, जबकि भारत को चार विकेट की जरूरत थी। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके जिससे भारत यह मुकाबला छह रन से जीतने में सफल रहा था। 

Trending Videos

इंग्लैंड के जबड़े से छीनी थी जीत 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच से हुई जहां भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने बर्मिंघम में खेले गए अगले टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला गया जहां भारत ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसे अंतिम दिन करीबी हार का सामना करना पड़ा। इससे इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बनाई। चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में हुआ जिसे भारत ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की मदद से ड्रॉ कराया। पांचवां टेस्ट लंदन के ओवल मैदान पर होना था और भारत के लिए सीरीज ड्रॉ कराने का यह आखिरी मौका था। भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की टीम जो रूट और हैरी ब्रूक के शतकों से लक्ष्य हासिल करने के करीब पहुंच गई थी। भारत ने मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की मदद से इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने से रोका और इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

मैकुलम ने कहा, इस टेस्ट में भारत जिस तरह से पिछड़ रहा था, मोहम्मद सिराज ने अपने पांचवें टेस्ट मैच के 30वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करके शेर जैसा दिल दिखाया। यह वाकई कमाल का प्रयास था। इस टेस्ट मैच में हम जीत की स्थिति में थे, मुझे लगता है कि वे जीत के हकदार थे। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला। हमने सीरीज में उन पर अपना सब कुछ झोंक दिया। यह इस बात का प्रमाण था कि एक टीम के रूप में वे कितने दृढ़ हैं। हमें पता था कि जब वे इंग्लैंड में उतरेंगे तो यह एक बहुत ही कठिन चुनौती होगी और हमें मनचाहा परिणाम पाने के लिए बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा। 

एशेज से पहले सुधार की जताई उम्मीद 
मैकुलम ने माना कि इंग्लैंड को अभी कई क्षेत्रों में काम करना है, क्योंकि अब उनका ध्यान इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज पर है। मैकुलम ने कहा, हम इसे यूं ही रहने देंगे, इसे (हार को) पचा लेंगे। हम यह पता लगा पाएंगे कि क्या अच्छा हुआ और फिर हम यह तय करेंगे कि हम कैसे सुधार कर सकते हैं, इसलिए जब हम ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे, तो हम खुद को एक बड़ा मौका देंगे।

इंग्लैंड के कोच ने कहा, हम जानते हैं कि हमारे अंदर अभी सुधार की गुंजाइश है। जब भी आप खिलाड़ियों को गहराई से मेहनत करते और उन जगहों पर जाते देखते हैं जहां वे शायद पहले नहीं गए हों, तो आप हमेशा कुछ न कुछ सीखते हैं। यहां चुनने के लिए बहुत कुछ है क्योंकि हम इसे समझने और उन क्षेत्रों पर काम करने के लिए खुद को समय देते हैं जहां हम अपनी अगली चुनौती के लिए खुद को सुधार कर सकते हैं। अंततः मुझे खिलाड़ियों और उनके प्रयासों पर वास्तव में गर्व है। यह एक संघर्षपूर्ण सीरीज रही है, चोट के कारण नुकसान भी हुआ क्योंकि कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चोटिल होकर घर लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed