{"_id":"681d7eece0efa019b1061d0d","slug":"former-indian-cricketers-has-slammed-pakistan-for-escalating-tensions-virender-sehwag-social-media-reaction-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"INDO-PAK Tension: 'पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा...', सहवाग ने पड़ोसी को जमकर लताड़ा; कोहली ने सेना को सराहा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
INDO-PAK Tension: 'पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा...', सहवाग ने पड़ोसी को जमकर लताड़ा; कोहली ने सेना को सराहा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Fri, 09 May 2025 09:35 AM IST
विज्ञापन
सार
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच सहवाग ने पड़ोसी देश को जमकर लताड़ा और कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान को ऐसा जवाब देगी कि वो कभी नहीं भूलेगा।

वीरेंद्र सहवाग
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत के साथ तनाव बढ़ाने के लिए पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। दोनों देशों के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। पाकिस्तान ने गुरुवार की रात जम्मू, पठानकोट सहित कई सीमवर्ती शहरों में ड्रोन से हमले किए थे जिसका भारतीय सेना ने जवाब दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम किया और जवाबी कार्रवाई की थी। वहीं, स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भारतीय सेना के पराक्रम को सराहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
सहवाग बोले- पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच सहवाग ने पड़ोसी देश को जमकर लताड़ा और कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान को ऐसा जवाब देगी कि वो कभी नहीं भूलेगा। सहवाग ने एक्स पर लिखा, पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उसने अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए तनाव बढ़ा दिया, इससे बहुत कुछ पता चलता है। हमारी सेनाएं इसका उचित तरीके से जवाब दे रही हैं जो पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच सहवाग ने पड़ोसी देश को जमकर लताड़ा और कहा कि हमारी सेना पाकिस्तान को ऐसा जवाब देगी कि वो कभी नहीं भूलेगा। सहवाग ने एक्स पर लिखा, पाकिस्तान ने युद्ध का रास्ता चुना, जब उसके पास चुप रहने का मौका था। उसने अपने आतंकी ठिकानों को बचाने के लिए तनाव बढ़ा दिया, इससे बहुत कुछ पता चलता है। हमारी सेनाएं इसका उचित तरीके से जवाब दे रही हैं जो पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोहली ने सेना को किया सलाम
कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर सेना को सलाम किया। उन्होंने लिखा, हम इस कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने नायकों के हमेशा ऋणी रहेंगे। उनकी अडिग बहादुरी के लिए और उनके और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हार्दिक आभार। जय हिंद।
कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर सेना को सलाम किया। उन्होंने लिखा, हम इस कठिन समय में हमारे देश की रक्षा करने के लिए हमारे सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उन्हें सलाम करते हैं। हम अपने नायकों के हमेशा ऋणी रहेंगे। उनकी अडिग बहादुरी के लिए और उनके और उनके परिवारों के बलिदान के लिए हार्दिक आभार। जय हिंद।
वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, 'पाकिस्तान कितना दुष्ट देश है। भारत ऐसे ही उसे जवाब देगा।' प्रज्ञान ओझा ने लिखा, ऐसे समय में, दुनिया देखती है कि भारत वास्तव में कितना मजबूत और एकजुट है। हम अपने सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं क्योंकि वे हमारे देश की रक्षा करते हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की। हरभजन ने लिखा, जय भारत। जय जवान। हर हर महादेव।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिखर धवन ने भी भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया और उनकी सराहना की। हरभजन ने लिखा, जय भारत। जय जवान। हर हर महादेव।
वेंकटेश प्रसाद ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
सहवाग के अलावा प्रज्ञान ओझा और आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय सेना को सराहा, जबकि पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पूर्व खिलाड़ी कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा, हमारा दिल और प्रार्थनाएं सीमाओं पर डटे हमारे सैनिकों के साथ है। अब समय आ गया है कि हम एकता और विश्वास के साथ उनके साथ खड़े हों। हमारे बहादुर जवान हमारी भूमि की रक्षा करें और दुनिया को दिखाएं कि भारत वास्तव में किस लिए खड़ा है। जय हिंद।
ये भी पढ़ें: IPL: धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली भेजे गए खिलाड़ी; BCCI ने एहतियातन की व्यवस्था
सहवाग के अलावा प्रज्ञान ओझा और आकाश चोपड़ा ने भी भारतीय सेना को सराहा, जबकि पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पूर्व खिलाड़ी कृष्णामचारी श्रीकांत ने कहा, हमारा दिल और प्रार्थनाएं सीमाओं पर डटे हमारे सैनिकों के साथ है। अब समय आ गया है कि हम एकता और विश्वास के साथ उनके साथ खड़े हों। हमारे बहादुर जवान हमारी भूमि की रक्षा करें और दुनिया को दिखाएं कि भारत वास्तव में किस लिए खड़ा है। जय हिंद।
ये भी पढ़ें: IPL: धर्मशाला में मैच रद्द होने के बाद वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली भेजे गए खिलाड़ी; BCCI ने एहतियातन की व्यवस्था
दिल्ली-पंजाब का मैच हुआ था रद्द
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला रद्द कर दिया गया था। मैच को रद्द कराने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया गया। हालांकि, बोर्ड ने बताया था कि धर्मशाला में तकनीकी खामी के चलते मैच नहीं हो सका। सुरक्षा कारणों के चलते मैच को रोक कर फ्लड लाइट बंद करवाने के बाद दर्शकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही देर में स्टेडियम को पूरी तरह खाली करवा दिया गया था।
दिल्ली और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला रद्द कर दिया गया था। मैच को रद्द कराने का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया गया। हालांकि, बोर्ड ने बताया था कि धर्मशाला में तकनीकी खामी के चलते मैच नहीं हो सका। सुरक्षा कारणों के चलते मैच को रोक कर फ्लड लाइट बंद करवाने के बाद दर्शकों को स्टेडियम से सुरक्षित बाहर निकाला। कुछ ही देर में स्टेडियम को पूरी तरह खाली करवा दिया गया था।