{"_id":"68778319084f7a99f2087a67","slug":"icc-agm-singapore-two-tier-test-system-t20-world-cup-expansion-to-be-discussed-details-on-agenda-2025-07-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICC AGM: दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर कदम उठाएगा आईसीसी? टी20 विश्व कप के विस्तार पर भी एजीएम में चर्चा संभव","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ICC AGM: दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर कदम उठाएगा आईसीसी? टी20 विश्व कप के विस्तार पर भी एजीएम में चर्चा संभव
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 16 Jul 2025 04:16 PM IST
सार
चार दिवसीय एजीएम के दौरान आईसीसी दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली, टी20 विश्व कप के विस्तार और नए सदस्यों को स्वीकृति देने जैसे विषयों पर चर्चा करेगा।
विज्ञापन
जय शाह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) गुरुवार से सिंगापुर में आयोजित होगी। इस चार दिवसीय एजीएम के दौरान आईसीसी दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली, टी20 विश्व कप के विस्तार और नए सदस्यों को स्वीकृति देने जैसे विषयों पर चर्चा करेगा। दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली को लेकर काफी दिनों से चर्चा चल रही है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025-27 चक्र शुरू हो गया है, ऐसे में दो स्तरीय टेस्ट प्रणाली पर चर्चा धन आवंटन और प्रमोशन तथा रेलीगेशन से संबंधित प्रावधानों के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।
Trending Videos
मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में नहीं होगा बदलाव
यह तय है कि मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और नई प्रणाली संभावित रूप से 2027 के बाद लागू होगी। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और हाल ही में नियुक्त किए गए सीईओ संजोग गुप्ता इस मामले को लेकर गंभीरता से चर्चा करेंगे क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसकी वकालत कर रहे हैं।
यह तय है कि मौजूदा डब्ल्यूटीसी चक्र में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा और नई प्रणाली संभावित रूप से 2027 के बाद लागू होगी। आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और हाल ही में नियुक्त किए गए सीईओ संजोग गुप्ता इस मामले को लेकर गंभीरता से चर्चा करेंगे क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) इसकी वकालत कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
टी20 विश्व कप के लिए टीमों में हो सकती है बढ़ोतरी
इस बात की संभावना नहीं है कि 50 ओवर के विश्व कप में अतिरिक्त टीमें जोड़ी जाए, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप में और टीम शामिल करने पर विचार कर सकता है जिससे संभावित रूप से इसमें 24 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अगले साल से पहले कोई ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल 20 टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करती हैं और यह मॉडल कम से कम 2026 के टूर्नामेंट तक जारी रहेगा। लेकिन 2028 के लॉस एंजिलिस खेलों के जरिए ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और अगले साल भारत तथा श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इटली के क्वालिफाई करने से इस विस्तार के विचारों को बल मिला है।
इस बात की संभावना नहीं है कि 50 ओवर के विश्व कप में अतिरिक्त टीमें जोड़ी जाए, लेकिन आईसीसी टी20 विश्व कप में और टीम शामिल करने पर विचार कर सकता है जिससे संभावित रूप से इसमें 24 प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। हालांकि अगले साल से पहले कोई ठोस निर्णय लिए जाने की उम्मीद नहीं है। फिलहाल 20 टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करती हैं और यह मॉडल कम से कम 2026 के टूर्नामेंट तक जारी रहेगा। लेकिन 2028 के लॉस एंजिलिस खेलों के जरिए ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी और अगले साल भारत तथा श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए इटली के क्वालिफाई करने से इस विस्तार के विचारों को बल मिला है।
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, 'इटली के विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने को नए देशों में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है और वैश्विक संचालन संस्था व्यापक दर्शकों से जुड़ने के लिए उत्सुक है।' दिसंबर 2024 में आईसीसी के शीर्ष पद पर काबिज होने के बाद से शाह कई हाई-प्रोफाइल मुलाकातों का हिस्सा रहे हैं जिसमें मार्च में ग्रीस के कोस्टा नवारिनो में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के 144वें सत्र के दौरान फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो और जनवरी में पूर्व आईओसी प्रमुख थॉमस बाक के साथ मुलाकात शामिल है।