{"_id":"669b944d7dd0ba0e080bf8bd","slug":"icc-keep-a-watch-on-security-situation-in-bangladesh-in-october-this-year-bangladesh-will-host-women-s-t20-wc-2024-07-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICC: महिला टी20 विश्व कप के आयोजन स्थल में होगा बदलाव? बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति पर आईसीसी की नजर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
ICC: महिला टी20 विश्व कप के आयोजन स्थल में होगा बदलाव? बांग्लादेश में सुरक्षा स्थिति पर आईसीसी की नजर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Sat, 20 Jul 2024 04:11 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छह बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में इसकी विजेता बनकर उभरी थी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें एक-एक बार इसकी चैंपियन बनी हैं।

आईसीसी
- फोटो : ICC/T20 World Cup
विज्ञापन
विस्तार
इस साल अक्टूबर में बांग्लादेश में महिला टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। आईसीसी का कहना है कि इस वैश्विक टूर्नामेंट को देखते हुए उसकी नजरें बांग्लादेश के सुरक्षा हालात पर टिकी हुई हैं। बांग्लादेश पुलिस ने सरकारी नौकरियों में कोटा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर छात्रों के प्रदर्शन के बाद हिंसा की घटनाओं को लेकर ढाका में कर्फ्यू लगा दिया है और सैन्यबल ने भी गश्त की है।

Trending Videos
महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छह बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में इसकी विजेता बनकर उभरी थी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें एक-एक बार इसकी चैंपियन बनी हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप में हिस्सा ले रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड छह बार महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 में इसकी विजेता बनकर उभरी थी। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें एक-एक बार इसकी चैंपियन बनी हैं। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप में हिस्सा ले रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, 'हम दुनिया भर में स्वतंत्री सुरक्षा समीक्षा करते हैं। बांग्लादेश में भी हालात पर नजर रखे हुए हैं।' इस बीच, भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने कहा कि भारतीय टीम एशिया कप को आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारियों के तौर पर देख रही है। उन्होंने कहा, एशिया कप हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद टी20 विश्व कप को देखते हुए हमारे ज्यादा मैच नहीं है और हमें सिर्फ अभ्यास पर ही निर्भर होना होगा। इसलिए यह हमारे लिए सीखने को लेकर अच्छा अनुभव है और यहां बांग्लादेश जैसी परिस्थितियां है। ऐसे में विश्व कप की तैयारी के लिए यह अच्छा मौका है।
भारत ने की थी जीत से शुरुआत
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर जीत से शुरुआत की थी। अब टीम का सामना ग्रुप चरण के अगले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से होगा।
भारतीय महिला टीम ने एशिया कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर जीत से शुरुआत की थी। अब टीम का सामना ग्रुप चरण के अगले मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से होगा।