सब्सक्राइब करें

IND vs PAK: कुलदीप-अक्षर की फिरकी में उलझा पाकिस्तान, अभिषेक-सूर्यकुमार की आतिशी बल्लेबाजी से भारत की आसान जीत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: Mayank Tripathi Updated Sun, 14 Sep 2025 11:46 PM IST
सार

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया 2025 का महामुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया और विपक्षी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर महज 127 रन ही बना पाई। 

विज्ञापन
IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : PTI
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला खेला गया। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपना क्लास दिखाते हुए पाकिस्तान पर दबाव बनाया था, इसके बाद अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से टीम की जीत सुनिश्चित की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पाकिस्तान के लिए भारी पड़ा और टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
loader
Trending Videos
IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : PTI
शुरुआत में ही झटका
पहले ही ओवर में हार्दिक पांड्या ने सैम अयूब को शून्य पर आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। उसके बाद बुमराह ने मोहम्मद हारिस को चलता किया। स्कोरबोर्ड पर केवल छह रन और दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। यह भारतीय गेंदबाजी का दबदबा दिखाने के लिए काफी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : PTI
फखर-साहिबजादा की साझेदारी
हालांकि, साहिबजादा फरहान (40 रन) और फखर जमां ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। लेकिन फखर ज्यादा देर टिक नहीं पाए और अक्षर पटेल ने उन्हें चलता किया। वहीं पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा भी जल्दी ही आउट हो गए।
IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : PTI
स्पिनर्स ने बरपाया कहर
मध्य ओवरों में भारतीय स्पिनरों ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए और लगातार दो गेंदों पर हसन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट करके पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप को तीसरी सफलता साहिबजादा फरहान के रूप में मिली। इसी के साथ चाइनामैन गेंदबाज इस मुकाबले में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए। पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का रिकॉर्ड शानदार रहा है। अक्षर पटेल ने भी दो अहम विकेट झटके, जिनमें कप्तान सलमान आगा शामिल थे। वरुण चक्रवर्ती ने भी एक विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
विज्ञापन
IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi
जसप्रीत बुमराह - फोटो : BCCI
बुमराह का क्लास
जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने दो विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी को और कमजोर कर दिया।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed