सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND U19 vs SL U19 Semi Final: ACC Mens Asia Cup Semi-final India vs Sri Lanka Scorecard Updates
AUS Inning
119/10 (18.2 ov)
Target: 168
Adam Zampa 0(1)*
Nathan Ellis 2 (5)
India won by 48 runs

IND vs SL U19: श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत, अब बांग्लादेश से होगा सामना, वैभव का पचासा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, शारजाह Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Fri, 06 Dec 2024 03:52 PM IST
सार

IND vs SL u19 Asia Cup : भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। भारत ने इस मैच में गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया और सात विकेट से जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।

विज्ञापन
IND U19 vs SL U19 Semi Final: ACC Mens Asia Cup Semi-final India vs Sri Lanka Scorecard Updates
वैभव सूर्यवंशी - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यम गति के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा की शानदार गेंदबाजी के बाद 13 साल के वैभव सूर्यवंशी की दमदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लवकिन अबेसिंघे के 110 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन की पारी की बदौलत 46.2 ओवर में 173 रन बनाए। जवाब में भारत ने 21.4 ओवर में तीन विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज की और खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
Trending Videos

वैभव की शानदार पारी
श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मजबूत शुरुआत की। भारत को वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने आक्रामक शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। हालांकि, विहास थेविम्का ने आयुष म्हात्रे को आउट कर भारत को पहला झटका दिया जो 28 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हुए। वैभव हालांकि टिके रहे और उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद वैभव प्रवीन मनीषा की गेंद पर आउट हुए। वैभव 36 गेंदों पर छह चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन

इसके कुछ देर बाद विरान चामुदिथा ने आंद्र सिद्धार्थ को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया। आंद्रे 27 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर कप्तान मोहम्मद अम्मान और केपी कार्तिकेय ने भारत को जीत दिलाई। अम्मान 26 गेंदों पर 25 रन और कार्तिकेय 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत का फाइनल में सामना रविवार को दुबई में बांग्लादेश से होगा जिसने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया। 

इससे पहले, श्रीलंका के कप्तान विहास थेवमिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन पुलिंदु परेरा तीसरे ही ओवर में रन आउट हो गए और पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से छह रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ही ओवर में चेतन ने सलामी बल्लेबाज दुलनिथ सिगेरा को बोल्ड कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। दुलनिथ 16 गेंद खेलकर दो रन बनाकर आउट हुए। चेतन ने फिर अगली ही गेंद पर विमथ दिंसारा को एलबीडब्ल्यू कर श्रीलंका की पारी लड़खड़ा दी। दिंसारा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। 

आयुष ने शारुजन-लवकिन की साझेदारी को तोड़ा
शुरुआती झटके लगने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज शारुजन शानमुगानाथन और लवकिन अबेसिंघे ने श्रीलंकाई पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाज धीरे-धीरे अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन शारुजन को आयुष म्हात्रे ने बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया। शारुजन 78 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आयुष ने अपना दूसरा विकेट झटका और कविजा गमागे को 10 रन बनाकर आउट किया। किरन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने कप्तान विहास को पवेलियन भेजने में ज्यादा देर नहीं लगाई। विहास 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुए। 

लवकिन का पचासा
गिरते विकेटों के बीच लवकिन ने पहले शारुजन के साथ श्रीलंका को मुश्किल से उबारने की कोशिश की और फिर अकेले ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिके रहे। उन्होंने अर्धशतक जड़ा, लेकिन अपनी इस लय को ज्यादा देर बरकरार नहीं रख सके। लवकिन के आउट होने के बाद हार्दिक ने प्रवीन मनीषा को पांच रन और युद्धजीत ने न्यूटन रंजीत कुमार को पांच रन पर आउट किया। वहीं, चेतन ने विरान चामुदिथा को आठ रन के स्कोर पर आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया। भारत की ओर से चेतन ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि किरन चोरमाले और आयुष म्हात्रे को दो-दो विकेट तथा युद्धजीत गुहा और हार्दिक राज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed