सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   ind vs aus: navjot singh sidhu got angry over team management for dropping rohit sharma know details

IND vs AUS: सीरीज के बीच में रोहित शर्मा को बाहर करने पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, टीम प्रबंधन को जमकर लताड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 03 Jan 2025 06:25 PM IST
सार

सिद्धू ने एक्स पर पोस्ट किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- कप्तान को कभी भी सीरीज के बीच में नहीं हटाया जाना चाहिए और ना ही उसे बाहर होने का विकल्प दिया जाना चाहिए। इससे गलत संकेत जाता है।

विज्ञापन
ind vs aus: navjot singh sidhu got angry over team management for dropping rohit sharma know details
नवजोत सिंह सिद्धू - फोटो : @sherryontopp
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के प्लेइंग 11 से ड्रॉप होने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय टीम प्रबंधन को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत अजीब है। बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक और अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। शुक्रवार को टॉस के वक्त जसप्रीत बुमराह मैदान पर आए और उन्होंने बताया रोहित ने इस मैच के लिए आराम करने का फैसला लिया है और उन्होंने एक उदाहरण साबित किया है।
Trending Videos

'गलत संकेत जा रहा'
रोहित के प्लेइंग 11 से बाहर होने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए वीडियो में कहा- यह बहुत अजीब बात है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आज टीम से बाहर रखा गया। यह अजीब है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कप्तान को टीम से बाहर रखा गया है। सिद्धू ने एक्स पर पोस्ट किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- कप्तान को कभी भी सीरीज के बीच में नहीं हटाया जाना चाहिए और ना ही उसे बाहर होने का विकल्प दिया जाना चाहिए। इससे गलत संकेत जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खामोश रहा रोहित का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर पर्थ में पहले टेस्ट से निजी कारणों से बाहर रहने के बाद रोहित ने एडिलेड में दूसरे टेस्ट से वापसी की थी। हालांकि, पूरे दौरे पर उनका बल्ला खामोश ही रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी इस सीरीज के दूसरे टेस्ट से वापसी करने के बाद तीन मैचों की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बना पाए हैं। उन्होंने इस सीरीज में 9, 3, 10, 6 और 3 रन की पारियां खेली हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में वह तीन टेस्ट में महज 93 रन बना पाए थे। भारतीय टीम घर में न्यूजीलैंड से 3-0 से हार गया था। इसके अलावा हिटमैन कप्तानी में भी प्रभावित नहीं कर सके। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर किया गया था और यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने उतरे थे, जबकि तीसरे स्थान पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए। इसके बाद रोहित की आलोचना भी हुई थी क्योंकि गिल पिछले कुछ मैचों में अच्छी फॉर्म में दिखे थे।

टीम प्रबंधन से निराश हुए सिद्धू
सिद्धू ने कहा- मार्क टेलर, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे कप्तान खराब फॉर्म के बावजूद एक साल तक कप्तान बने रहे। रोहित टीम प्रबंधन से अधिक सम्मान और भरोसे के हकदार थे। यह अजीब है क्योंकि यह भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है। बहुत बड़ी गलती। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed