{"_id":"68652963e2f82cd0590f0c29","slug":"ind-vs-eng-test-2025-ravi-shastri-speaks-on-jasprit-bumrah-says-disappointed-by-decision-know-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs ENG: 'मैं हैरान हूं...सात दिन की छुट्टी के बाद बुमराह को फिर आराम', टीम प्रबंधन से खफा हुए रवि शास्त्री","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs ENG: 'मैं हैरान हूं...सात दिन की छुट्टी के बाद बुमराह को फिर आराम', टीम प्रबंधन से खफा हुए रवि शास्त्री
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 02 Jul 2025 06:13 PM IST
विज्ञापन
सार
टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया था कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह सिर्फ तीन मैच खेलेंगे। यह तय नहीं हैं कि वह किन तीन मैचों में खेलेंगे। पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हॉल हासिल किया था।

रवि शास्त्री-जसप्रीत बुमराह
- फोटो : ANI

विस्तार
पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाज को सात दिन की छुट्टी के बाद बाहर बैठाने का फैसला गलत है। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया तीन बदलावों के साथ उतरी है।
विज्ञापन
Trending Videos
बुमराह के बाहर बैठने से खुश नहीं हैं शास्त्री
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा- 'अगर आप भारत के रन पर नजर डालें तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट मैच बन जाता है। आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच गंवाए हैं, आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच गंवाए। आप यहां पहला टेस्ट मैच हार चुके हैं और आप जीत की राह पर वापस लौटना चाहते हैं। आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के आराम के बाद बाहर बैठा देते हैं, इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है।'
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा- 'अगर आप भारत के रन पर नजर डालें तो यह बहुत ही महत्वपूर्ण टेस्ट मैच बन जाता है। आपने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच गंवाए हैं, आपने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी तीन मैच गंवाए। आप यहां पहला टेस्ट मैच हार चुके हैं और आप जीत की राह पर वापस लौटना चाहते हैं। आपके पास दुनिया का सबसे अच्छा तेज गेंदबाज है और आप उसे सात दिन के आराम के बाद बाहर बैठा देते हैं, इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन मैच खेलेंगे बुमराह
टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया था कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह सिर्फ तीन मैच खेलेंगे। यह तय नहीं हैं कि वह किन तीन मैचों में खेलेंगे। पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हॉल हासिल किया था। यह उनके करियर का 14वां पांच विकेट हॉल था। बुधवार को गिल ने टॉस के बाद बताया कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से उन्हें आराम दिया गया है।
टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया था कि इंग्लैंड दौरे पर बुमराह सिर्फ तीन मैच खेलेंगे। यह तय नहीं हैं कि वह किन तीन मैचों में खेलेंगे। पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हॉल हासिल किया था। यह उनके करियर का 14वां पांच विकेट हॉल था। बुधवार को गिल ने टॉस के बाद बताया कि बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने के उद्देश्य से उन्हें आराम दिया गया है।
'यह जरूरी मैच है'
टीम प्रबंधन के बुमराह को आराम देने के फैसले से शास्त्री खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा- 'यह बहुत महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक हफ्ते की छुट्टी मिली है। मुझे थोड़ा आश्चर्य है कि बुमराह नहीं खेल रहे हैं। यह फैसला खिलाड़ी का नहीं होना चाहिए। कप्तान और मुख्य कोच को यह तय करना चाहिए कि 11 खिलाड़ियों में से किसे खेलना चाहिए। यह सीरीज के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मैच है, उसे किसी भी अन्य चीज से ज्यादा इस खेल में खेलना चाहिए। लॉर्ड्स बाद में आ सकता है। यह महत्वपूर्ण खेल है जहां आपको लगभग सीधे जवाबी हमला करना होता है।'
टीम प्रबंधन के बुमराह को आराम देने के फैसले से शास्त्री खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा- 'यह बहुत महत्वपूर्ण मैच है, उन्हें एक हफ्ते की छुट्टी मिली है। मुझे थोड़ा आश्चर्य है कि बुमराह नहीं खेल रहे हैं। यह फैसला खिलाड़ी का नहीं होना चाहिए। कप्तान और मुख्य कोच को यह तय करना चाहिए कि 11 खिलाड़ियों में से किसे खेलना चाहिए। यह सीरीज के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण मैच है, उसे किसी भी अन्य चीज से ज्यादा इस खेल में खेलना चाहिए। लॉर्ड्स बाद में आ सकता है। यह महत्वपूर्ण खेल है जहां आपको लगभग सीधे जवाबी हमला करना होता है।'
तीन बदलावों के साथ उतरा भारत
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव की घोषणा की। शार्दुल की जगह नीतीश, और बुमराह की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी कहा कि वह पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने प्लेइंग-11 में तीन बदलाव की घोषणा की। शार्दुल की जगह नीतीश, और बुमराह की जगह आकाश दीप को शामिल किया गया है। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी खेल रहे हैं।