सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs PAK India registered biggest win over Pakistan in terms of runs Virat Kohli Kl rahul kuldeep yadav asia

IND vs PAK: भारत ने रनों के हिसाब से पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत हासिल की, सुपर-4 में टीम इंडिया का खुला खाता

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलंबो Published by: रोहित राज Updated Mon, 11 Sep 2023 11:50 PM IST
विज्ञापन
सार

IND vs PAK, Asia Cup 2023: भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

IND vs PAK India registered biggest win over Pakistan in terms of runs Virat Kohli Kl rahul kuldeep yadav asia
भारत बनाम पाकिस्तान - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया। बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। रविवार (10 सितंबर) को मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। भारतीय टीम मंगलवार (12 सितंबर) को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। सुपर-4 में भारत का खाता खुल गया है। उसके खाते में दो अंक जुड़ गए हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के भी दो-दो अंक हैं।
loader
Trending Videos


रन मशीन विराट कोहली और पांच माह बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने सोमवार को रिजर्व डे पर एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। विराट और राहुल की बल्लेबाजी के आगे शाहीन आफरीदी और नसीम शाह जैसे गेंदबाज एक विकेट के लिए तरस गए। नतीजा यह निकला कि दोनों बल्लेबाजों ने 194 गेंद में अटूट 233 रन की एशिया कप की सबसे बड़ी साझेदारी करते हुए भारत का स्कोर दो विकेट पर 356 रन पहुंचा दिया। यह पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2005 में विशाखापत्तनम में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट पर 356 रन बनाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


वनडे में पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)
साल जगह जीत का अंतर
2023 कोलंबो 228 रन
2008 मीरपुर 140 रन
2017 बर्मिंघम 124 रन
2019 मैनचेस्टर 89 रन

IND vs PAK India registered biggest win over Pakistan in terms of runs Virat Kohli Kl rahul kuldeep yadav asia
विराट कोहली - फोटो : अमर उजाला
कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
विराट ने 94 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेल रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वह वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं, राहुल ने 106 गेंद में 111 रन बनाए। रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाने के बाद बारिश के चलते खेल नहीं हुआ। रिजर्व डे पर यहीं से भारत ने पारी आगे बढ़ाई, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को हारिस रऊफ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बड़ा झटका लगा। रऊफ का एमआरआई कराया गया। पाकिस्तान ने विश्वकप को ध्यान में रखते हुए उनसे आगे गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला लिया। 

विराट और राहुल ने शुरुआत में सावधानी पूर्वक खेलते बाद में पलटवार किया। राहुल ने इसकी शुरुआत नसीम पर चौका लगाकर की। इसके बाद उन्होंने इफ्तिखार पर छक्का और चौका लगाया। उन्होंने 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने भी इसके बाद 55 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: अब सचिन तेंदुलकर से सिर्फ दो कदम दूर विराट कोहली, कोलंबो में चौथा शतक लगाकर बनाया खास रिकॉर्

IND vs PAK India registered biggest win over Pakistan in terms of runs Virat Kohli Kl rahul kuldeep yadav asia
केएल राहुल - फोटो : सोशल मीडिया
विराट ने 84 गेंद में लगाया शतक
विराट अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद जबरदस्त रूप से मुखर हुए। उन्होंने अगले 50 रन 29 गेंद में ही बना डाले। उनकी खास बात यह रही कि वह बाउंड्री से कम और विकेटों के बीच दौड़ कर ज्यादा रन बना रहे थे। नसीम शाह पर विकेट के सामने लगाए गए उनके छक्के ने टी-20 विश्वकप में रऊफ पर लगाए गए छक्के की याद दिला दी। यह वनडे क्रिकेट में उनका 47वां शतक रहा। वह महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों से महज दो शतक दूर खड़े हैं। कुछ समय पहले तक शतक के लिए तरस रहे विराट बीते एक वर्ष में सात शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 84 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इससे पहले राहुल ने 100 गेंद में अपना वनडे का छठा शतक लगाया। सर्जरी के बाद पहला मैच खेल रहे राहुल की शानदार वापसी ने भारतीय टीम प्रबंधन की चिंताओं को काफी हद तक दूर कर दिया है।

ये भी पढ़ें: KL Rahul: 173 दिन बाद टीम इंडिया में वापसी और जड़ दिया शतक, विश्व कप से पहले राहुल का कमाल, बनाए ये रिकॉर्ड्स

अंतिम 10 ओवर में बनाए 109 रन
भारत का 40 ओवर में स्कोर दो विकेट पर 247 रन था, लेकिन अंतिम 10 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 109 रन जोड़ डाले। जिन शाहीन आफरीदी ने भारत के खिलाफ पहले मैच में 35 रन देकर चार विकेट लिए थे। उन्होंने सोमवार को 5 ओवर में 42 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। उनका गेंदबाजी विश्लेषण 10 ओवर में 79 रन पर एक विकेट रहा। नसीम शाह अपना अंतिम ओवर पूरा नहीं कर पाए और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रन जोड़ पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। विराट ने फहीम की ओर से फेंकी गई पारी की अंतिम तीन गेंदों में दो चौके और छक्का लगाया।

IND vs PAK India registered biggest win over Pakistan in terms of runs Virat Kohli Kl rahul kuldeep yadav asia
कुलदीप यादव - फोटो : सोशल मीडिया
कुलदीप ने बरपाया कहर
पाकिस्तान के बल्लेबाज कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ सके। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वनडे में सबसे कम पारियों में बनाए 13 हजार रन

पाकिस्तान के चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके
भारत के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच सका। इमाम उल हक नौ, शादाब खान छह, फहीम अशरफ चार और मोहम्मद रिजवान दो रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी सात रन बनाकर नाबाद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed