{"_id":"68c403f129d2f9527d0e1fcf","slug":"ind-vs-pak-ipl-franchise-punjab-kings-boycotts-pakistan-in-asia-cup-match-against-india-know-details-2025-09-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने किया भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार! सोशल मीडिया पोस्ट से मिले संकेत","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: इस आईपीएल फ्रेंचाइजी ने किया भारत-पाकिस्तान मैच का बहिष्कार! सोशल मीडिया पोस्ट से मिले संकेत
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 12 Sep 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार
कुछ प्रशंसकों की मांग है कि भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर देना चाहिए था, जबकि पूर्व कप्तान कपिल देव ने सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम से खेल पर ध्यान देने की अपील की है। इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने अनोखे तरीके से पाकिस्तान का बहिष्कार किया है।

भारत बनाम पाकिस्तान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार यानी 14 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा, जिसका चारों तरफ विरोध हो रहा है। कुछ प्रशंसकों की मांग है कि भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर देना चाहिए था, जबकि पूर्व कप्तान कपिल देव ने सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम से खेल पर ध्यान देने की अपील की है। इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने अनोखे तरीके से पाकिस्तान का बहिष्कार किया है।

Trending Videos
पंजाब किंग्स ने किया पाकिस्तान का बहिष्कार
पंजाब किंग्स ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने 14 सितंबर का जिक्र किया है, इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। फ्रेंचाइजी की पोस्ट में कहीं भी पाकिस्तान का जिक्र नहीं है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गत चैंपियन का दूसरा मैच...आइये चलते हैं।' इस पोस्ट में कहीं भी पाकिस्तान टीम के लोगो का इस्तेमाल नहीं हुआ है। ऐसे में साफ है कि पंजाब किंग्स ने एशिया कप में पाकिस्तान का बहिष्कार किया है।
पंजाब किंग्स ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने 14 सितंबर का जिक्र किया है, इसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है। फ्रेंचाइजी की पोस्ट में कहीं भी पाकिस्तान का जिक्र नहीं है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गत चैंपियन का दूसरा मैच...आइये चलते हैं।' इस पोस्ट में कहीं भी पाकिस्तान टीम के लोगो का इस्तेमाल नहीं हुआ है। ऐसे में साफ है कि पंजाब किंग्स ने एशिया कप में पाकिस्तान का बहिष्कार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Game 2️⃣ for the defending champions. Let's goooo 💪#AsiaCup2025 #INDv pic.twitter.com/BgeoRfJjMo
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 11, 2025

पहलगाम आतंकी हमला
- फोटो : Amar Ujala
पहलगाम की घटना के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान आमने-सामने
भारत-पाकिस्तान मैच का महत्व सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहता। यह हमेशा राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से भी जुड़ा रहता है। इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आई थी। इस कारण बड़ी संख्या में भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मांग की थी कि भारत को एशिया कप से ही बाहर हो जाना चाहिए। हालांकि, भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया हिस्सा लेगी। इसी आधार पर भारत की एशिया कप में भागीदारी सुनिश्चित हुई।
भारत-पाकिस्तान मैच का महत्व सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहता। यह हमेशा राजनीतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से भी जुड़ा रहता है। इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्तों में और खटास आई थी। इस कारण बड़ी संख्या में भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर मांग की थी कि भारत को एशिया कप से ही बाहर हो जाना चाहिए। हालांकि, भारत सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया हिस्सा लेगी। इसी आधार पर भारत की एशिया कप में भागीदारी सुनिश्चित हुई।