{"_id":"67b8ceda4f601a4a680b5ad2","slug":"ind-vs-pak-pakistan-fast-bowler-haris-rauf-said-there-is-no-pressure-regarding-the-match-against-india-2025-02-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs PAK: 'मैच को लेकर कोई दबाव नहीं है', भारत के खिलाफ मैच से पहले दिखा हारिस रऊफ का बड़बोलापन, कही ये बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs PAK: 'मैच को लेकर कोई दबाव नहीं है', भारत के खिलाफ मैच से पहले दिखा हारिस रऊफ का बड़बोलापन, कही ये बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Sat, 22 Feb 2025 12:37 AM IST
विज्ञापन
सार
कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी। रऊफ ने कहा- भारत के खिलाफ मैच में कोई दबाव नहीं है।

हारिस राउफ
- फोटो : PCB
विज्ञापन
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के अहम मुकाबले को लेकर बन रही ‘हाइप’ के बावजूद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ का कहना है कि वे रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के खिलाफ मैच को किसी अन्य मुकाबले की तरह ही लेंगे और खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए जीत का लक्ष्य बनाए रखेंगे।

Trending Videos
हारिस रऊफ के बड़े बोल
कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी। रऊफ ने कहा- भारत के खिलाफ मैच में कोई दबाव नहीं है, सभी खिलाड़ी तनावमुक्त हैं और हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे।
कराची में पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद पाकिस्तान को आठ टीमों के टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने के लिए भारत को हराना होगा। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट की जीत के बाद इस उच्च दबाव वाले मैच में उतरेगी। रऊफ ने कहा- भारत के खिलाफ मैच में कोई दबाव नहीं है, सभी खिलाड़ी तनावमुक्त हैं और हम इसे किसी अन्य मैच की तरह ही लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
'भारत को हरा सकता है पाकिस्तान'
उन्होंने कहा कि वह शत प्रतिशत मैच-फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे की गेंदबाजी करके उन्होंने यह साबित कर दिया है। रऊफ ने कहा- हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। हमारी पूरी योजना मैच के दिन की परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करेगी।
उन्होंने कहा कि वह शत प्रतिशत मैच-फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 10 ओवर के कोटे की गेंदबाजी करके उन्होंने यह साबित कर दिया है। रऊफ ने कहा- हमने दुबई में भारत को दो बार हराया है इसलिए हम यहां की परिस्थितियों को अच्छी तरह जानते हैं। हमारी पूरी योजना मैच के दिन की परिस्थितियों और पिच पर निर्भर करेगी।
पाकिस्तान को खल रही सईम अयूब और फखर जमां की कमी?
इस दौरान रऊफ ने न्यूजीलैंड से मिली हार पर भी बात की। उन्होंने आगे कहा- वह मैच बीत चुका है और अब खिलाड़ियों का ध्यान भारत के खिलाफ मैच पर है। तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि उनकी टीम को सईम अयूब और फखर जमां की कमी खलेगी। रऊफ ने आगे कहा- हां अयूब और अब फखर की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन हमारे पास अब भी अच्छा प्रदर्शन करने और इस टूर्नामेंट में हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अहसास है कि भारत के खिलाफ मैच में नायक बनने का बड़ा मौका है लेकिन यह तभी संभव होगा जब वे धैर्य बनाए रखेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान रऊफ ने न्यूजीलैंड से मिली हार पर भी बात की। उन्होंने आगे कहा- वह मैच बीत चुका है और अब खिलाड़ियों का ध्यान भारत के खिलाफ मैच पर है। तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि उनकी टीम को सईम अयूब और फखर जमां की कमी खलेगी। रऊफ ने आगे कहा- हां अयूब और अब फखर की अनुपस्थिति चैंपियंस ट्रॉफी में हमारे लिए एक बड़ा झटका है। लेकिन हमारे पास अब भी अच्छा प्रदर्शन करने और इस टूर्नामेंट में हमें आगे ले जाने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी को अहसास है कि भारत के खिलाफ मैच में नायक बनने का बड़ा मौका है लेकिन यह तभी संभव होगा जब वे धैर्य बनाए रखेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनेन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनेन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।