सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Saim Ayub became second Pakistani opener after Babar Azam to dismissed for golden duck against India in T20Is

IND vs PAK: बाबर आजम की राह पर चले सैम अयूब, भारत के खिलाफ इस अनचाहे क्लब में हुए शामिल; शून्य पर हुए आउट

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Sun, 14 Sep 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
सार

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहली ही गेंद पर सैम अयूब का विकेट गंवाया। भारत की ओर से हार्दिक ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली गेंद वाइड फेंकी, लेकिन अगली ही गेंद पर सैम अयूब बुमराह को आसान सा कैच थमा बैठे। सैम खाता भी नहीं खोल पाए।

Saim Ayub became second Pakistani opener after Babar Azam to dismissed for golden duck against India in T20Is
सैम अयूब - फोटो : ACC
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में खाता खोले बिना आउट हुए। वह इस तरह भारत के खिलाफ एक अनचाहे क्लब में शामिल हो गए हैं। सैम पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जो भारत के खिलाफ टी20 में खाता खोले बिना आउट हुए हैं। सैम से पहले बाबर आजम भी इस क्लब में शामिल थे जो भारत के खिलाफ टी20 में शून्य पर आउट हुए थे।
loader
Trending Videos


बेदम दिखी पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत ने गेंदबाजों के दम पर उसे बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका। पाकिस्तान ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 127 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल को दो-दो सफलता मिली और हार्दिक पांड्या तथा वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिले। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पाकिस्तान को लगे शुरुआती झटके
मैच में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहली ही गेंद पर सैम अयूब का विकेट गंवाया। भारत की ओर से हार्दिक ने गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली गेंद वाइड फेंकी, लेकिन अगली ही गेंद पर सैम अयूब बुमराह को आसान सा कैच थमा बैठे। सैम खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद हारिस को पवेलियन की राह दिखाई। हारिस पांच गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान ने इस तरह छह रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। शुरुआती झटके लगने के बाद फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े। फखर जब खाता भी नहीं खोल सके तो बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए थे, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया जिससे उन्हें जीवनदान मिला। हालांकि, फखर भारत के लिए परेशानी खड़ी करते उससे पहले ही अक्षर की गेंद पर आउट हो गए। फखर ने 15 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाए।

संबंधित वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed